mahesh bhatt on hindu muslim violence after pahalgam terror attack | हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर डायरेक्टर महेश भट्ट ने किया रिएक्ट, बोले

Mahesh Bhatt On Hindu-Muslim: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा है. पहलगाम में लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मारा गया है जिसके बाद से लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया है. वो सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग कर रहे हैं. इस हमले के बाद से देश में हिंदू-मुस्लिम होना और शुरू हो गया है. हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को लेकर अब महेश भट्ट ने अपमे बचपन का एक किस्सा सुनाया है.
महेश भट्ट ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अपनी मां की बात याद की है. उन्होंने बताया कि उनकी मां मुस्लिम और पिता हिंदू थे और उनकी परवरिश किस तरह से हुई है.
मां ने सिखाई थी ये बात
महेश भट्ट ने इंटरव्यू में कहा- हमारी वालदा जो थीं, मां मेरी वो सिय मुसलमान थीं, और मेरे पिता नागर ब्राह्मण. मां बचपन में जब नहलाती थी और स्कूल भेजती थी तो कहती थी बेटा तू नागर ब्राह्मण का बच्चा है. भार्गव गोत्र है और अश्विन शाखा है. अगर डर लगे तो या अली मदद बोल दिया कर. तो हम तो एक मसाल थे उस समय हिंदुस्तान की. तहजीब का हम गहना थे. कभी सोचा भी नहीं था हमने कि एक दौर ऐसा भी आएगा जब हम इस तहजीब जो हमारे जिस्म की, हमारे रोम-रोम की सच्चाई है, उसे एक घाव की तरह लेकर घूमना पड़ेगा.
महेश भट्ट का ये रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. कई लोग उनकी सच बोलने के लिए तारीफ भी कर रहे हैं. महेश भट्ट हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं नहीं पीछे हटते हैं.
महेश भट्ट की शानदार फिल्में
महेश भट्ट ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में बनाई हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में अर्थ, सारांश, नाम, लहू के दो रंग, डैडी, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं जैसी कई शामिल हैं.