Pakistani Cricketer Wasim Akram untold story about Bollywood actor Shah Rukh Khan Story For KKR Kolkata Knight Riders

Wasim Akram Shared Story of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने किंग खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें शाहरुख का अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगाव नजर आता है. शाहरुख खान आईपीएल की टीम केकेआर के मालिक हैं. वहीं उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला और बिजनेस मैन जय मेहता भी केकेआर की फ्रेंचाइजी के मालिक हैं.
शाहरुख खान ने एक घंटे में अरेंज किया बोइंग प्लेन
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम के एक बार कहने पर ही बोइंग जहाज खड़ा कर दिया. VU स्पोर्ट्स से बातचीत में वसीम अकरम ने खुद ये किस्सा सुनाया. ये बात साल 2012 की है, जब वसीम अकरम कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच हुआ करते थे. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान से केवल एक बार प्लेन के लिए रिक्वेस्ट की थी और एक घंटे के अंदर उन्होंने बोइंग जहाज टीम के लिए मंगा दिया.
वसीम अकरम ने की SRK की तारीफ
वसीम अकरम ने शाहरुख खान से जुड़ा ये किस्सा सुनाते हुए कहा कि साल 2012 की बात है. हमारी केकेआर की टीम को एक दिन बाद नॉक आउट मैच खेलना था. इसके लिए टीम को अगले दिन निकलना था. आने-जाने में ही पूरी टीम का समय चला जाता और खिलाड़ियों को मैच से पहले आराम नहीं मिल पाता. इसके लिए वसीम अकरम ने शाहरुख खान से कहा कि लड़के बहुत थक जाएंगे, हम कल पहुंचेंगे और परसों मैच है, तो अगर एक प्राइवेट प्लेन अरेंज हो जाता, तो हमारे खिलाड़ी पहले पहुंचकर आराम कर सकते हैं.
शाहरुख खान ने वसीम अकरम की इस बात पर रिप्लाई देते हुए कहा कि लड़के थक जाएंगे? कोई प्रॉब्लम नहीं. इसके बाद वसीम अकरम ने बताया कि शाहरुख खान ने एक घंटे में पूरी टीम के लिए बोइंग जहाज मंगा दिया.
यह भी पढ़ें
Watch: रन आउट करने से पहले पूरी टीम ने किया भांगड़ा डांस, अनोखे सेलिब्रेशन का Funny वीडियो वायरल