IND Vs BAN Mirpur Test Shere Bangla National Stadium Top 10 Stats Most Runs Highest Scores Most Wickets

India vs Bangladesh: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मीरपुर (Mirpur) में शुरू हो चुका है. शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस मैदान पर अब तक 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इनमें टीम इंडिया के हिस्से भी दो मैच आए हैं. इस मैदान से जुड़े 10 अहम फैक्ट्स यहां पढ़ें…
1. सर्वोच्च स्कोर: श्रीलंका ने यहां जनवरी 2014 में खेले गए टेस्ट मैच में 730/6 रन पर अपनी पारी घोषित की थी.
2. निम्नतम स्कोर: बांग्लादेश की टीम यहां दिसंबर 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: जनवरी 2014 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को यहां पारी और 248 रन से हराया था.
4. सबसे छोटी जीत: वेस्टइंडीज ने फरवरी 2021 में यहां बांग्लादेश के खिलाफ महज 17 रन से जीत दर्ज की थी.
5. सबसे ज्यादा रन: बांग्ला बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने यहां 39 पारियों में कुल 1500 रन बनाए हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 45.45 रहा है.
6. सर्वश्रेष्ठ पारी: पाकिस्तान के अजहर अली ने मई 2015 में इस मैदान पर 226 रन की पारी खेली थी.
7. सबसे ज्यादा शतक: बांग्ला बल्लेबाज मोमिनुल हक़ और मुशफिकुर रहीम यहां 3-3 शतक जड़ चुके हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने यहां 32 पारियों में 68 विकेट लिए हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: महदी हसन मिराज ने यहां नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में 117 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे.
10. सबसे ज्यादा मैच: बांग्ला बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम यहां अपना 23वां मैच खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
News Reels
IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी