MapMyIndia Introduces Junction View Feature In Mapples App For Better Naviagtion Know About The Update

MapMyIndia: गूगल मैप्स का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है. कंपनी गूगल मैप के जरिए अच्छा रेवेन्यू भी कमाती है. गूगल मैप का इस्तेमाल कर लोग अलग-अलग चीजें आवश्यकता अनुसार खोज पाते हैं. लेकिन, आपने इस ऐप में ये बात गौर की होगी कि जब आप वाहन चलाते हुए किसी फ्लाईओवर या चौराहे, दौराहे पर पहुंचते हैं तो कई बार आपको रास्ता चुनने में परेशानी होती है कि आखिर फ्लाईओवर में ऊपर रहना है या रास्ता बदलना है. वहीं, चौराहे पर भी रास्ता चुनने में लोगों को परेशानी होती है. कई बार गलत लेन चुनने की वजह से लोगों का फजीता हो जाता है और फिर उन्हें यू-टर्न लेकर वापस सही मार्ग पर आना पड़ता है. अगर आप भी गूगल मैप को यूज करते हुए इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इसका एक अच्छा विकल्प मौजूद है.
मैप माय इंडिया भारत में सबसे लोकप्रिय डिजिटल मैप ऐप में से एक है. इस ऐप का इस्तेमाल भारत में कई लोग करते हैं. इस बीच, मैप माय इंडिया ने अपने मैपल्स ऐप’ के लिए ‘जक्सन व्यू’ नामक एक नया फीचर इसमें ऐड किया है. इस फीचर के आने से अब लोगों को जंक्शन या चौराहे में पहुंचने पर ये 3D इमेज दिखाएगा और किस रास्ते या लेन को चुनना है इसकी जानकारी एक एरो(Arrow) के रूप में देगा. अगर आपको किसी फ्लाईओवर पर ऊपर रहना है तो उसके लिए एरो ऊपर की तरफ दिखाएगा, वहीं अगर नीचे आपको जाना है तो एरो नीचे मुड़ा होगा. एंट्री और एग्जिट का ध्यान रखते हुए ये ऐप आपको रियल टाइम सही जानकारी आसानी से समझाएगा.
इन शहरों के लोग कर सकते हैं इस्तेमाल
‘जक्सन व्यू’ फीचर के डेटाबेस में विभिन्न जंक्शनों की हजारों तस्वीर रिकॉर्ड है. वर्तमान में ये दिल्ली, नोएडा, कोलकाता, गुड़गांव, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, लुधियाना, चेन्नई, लखनऊ सहित भारत के कई प्रमुख शहरों में उपलब्ध है. मैपल्स ऐप लोगों को अगले जंक्शन, लेन की जानकारी, फ्लाईओवर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट आदि बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है जिससे सड़क पर चलना आसान और सुरक्षित हो जाता है.
News Reels
दरअसल, कई बार गलत लेन या गलत रास्ता चुनने के चक्कर में लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है. ये ऐप पहले से ही रास्ते की जानकारी बताता है जिससे अंत समय में लोगों को परेशानी नहीं होती. मैपल्स ऐप गूगल मैप और Waze ऐप से बेहतर तरीके से लोगों को 3D इमेज के माध्यम से नेविगेट करता है.सइस ऐप को भारत की तंग गलियों, रास्तों आदि को देखकर बनाया गया है ताकि ये रियल टाइम पर सही जानकारी लोगों को दे पाए. इस ऐप को आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1,799 रुपये में लॉन्च हुई है ये शानदार स्मार्ट वॉच, लुक और फीचर्स में बड़ी कमाल है वॉच