मनोरंजन

Karimsa Kapoor Abhishek Bachchan Engagement Broke For This Reason Read Couple Incomplete Love Story

Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Love Story: फिल्मों में तो सितारों की प्रेम कहानियां अक्सर मुकम्मल हो जाती हैं, लेकिन असल जिंदगी में कभी-कभी कुछ लव स्टोरीज अधूरी रह जाती हैं. ऐसी ही एक प्रेम कहानी थी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की. करिश्मा और अभिषेक एक समय में एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. यहां तक कि दोनों की सगाई तक हो गई थी. बच्चन परिवार करिश्मा को अपने घर की बहू बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड था. तो फिर आखिर ऐसा क्या हुआ जो इस कपल की प्रेम कहानी अधूरी रह गई. चलिए आपको बताते हैं.

‘रिफ्यूजी’ के सेट पर आती थीं करिश्मा

जब अभिषेक और करिश्मा एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हुए, तब अभिषेक ने फिल्मों में डेब्यू नहीं किया था, जबकि करिश्मा अपने करियर के पीक पर थीं. दोनों एक दूसरे के करीब आ गए, लेकिन दुनियावालों से उन्होंने इस रिश्ते को छुपाकर रखा. इस दौरान अभिषेक बच्चन को करिश्मा की बहन करीना कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ मिली. करिश्मा अक्सर रिफ्यूजी के सेट पर आया करती थीं. इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा. बात लोगों के सामने तब आई, जब अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन पर अभिषेक-करिश्मा की सगाई का ऐलान किया. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 

बबीता को पसंद नहीं थे अभिषेक

कहते हैं कि भले ही करिश्मा अभिषेक के प्यार में पड़ गई थीं, लेकिन उनकी मां बबीता को अभिषेक कुछ खास पसंद नहीं थे. इसके बावजूद करिश्मा ने उनसे सगाई कर ली. करिश्मा उस दौर में लगातार हिट फिल्में दे रही थीं और अभिषेक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. करिश्मा की मां को अक्सर अभिषेक की कामयाबी का डर सताता था. ऐसे में मां के डर की वजह से करिश्मा ने खुद ही अभिषेक से अपनी सगाई तोड़ दी. इसके बाद बच्चन और कपूर परिवार में कहासुनी भी हुई. इस तरह से पांच साल के प्यार और चार महीने की सगाई के बाद इस रिश्ते का अंत बहुत ही दर्दनाक हुआ.

ये भी पढ़ें: 

‘आपके साथ काम करना सपना था मेरा’, ‘सर्कस’ के रिलीज होते ही Jacqueline Fernandez ने रोहित शेट्टी के लिए लिखा थैंक्यू नोट

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button