टेक्नोलॉजी

Which Cover Is Best For Mobile Phone And Which Cover Causes Harm Know Here

Best Cover For Smartphone: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तरक्की हुई और लोगों का सिंपल सा मोबाइल फोन स्मार्टफोन में बदल गया. अब ज्यादातर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं. फोन तो स्मार्ट हो गया, लेकिन अब ये पहले जितने मजबूत नहीं रहे. जैसे-जैसे हैंडसेट्स फीचर्स के मामले में बेहतर हुआ वैसे-वैसे उसकी मजबूती कम होती गई. आजकल मार्केट में जो स्मार्टफोन्स आ रहे हैं, अगर वो गिर जाएं तो उनकी स्क्रीन टूटने का डर रहता है. इस तरह की टूट फूट से बचने के लिए ज्यादातर लोग फोन कवर का इस्तेमाल करते हैं. 

मार्केट में कई तरह के कवर आते हैं. इनमें से बहुत से कवर ऐसे भी हैं, जिन्हे फोन पर लगाने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि किस तरह के कवर फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और किस तरह के कवर इस्तेमाल करना सही रहता है.

प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल:
स्मार्टफोन के ज्यादातर कवर प्लास्टिक से बने होते हैं. हालांकि, फोन के गिरने पर ये उसकी स्क्रीन को टूटने से बचाते भी हैं, लेकिन प्लास्टिक का कवर आपके फोन को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. प्लास्टिक ऊष्मा की कुचालक होती है. ऐसे में इससे बने कवर फोन आपके फोन को ज्यादा गर्म कर सकते हैं. फोन के चलाने से जो गर्मी पैदा होती है वो प्लास्टिक कवर के चलते बाहर नहीं निकल पाती है और इससे फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है.

चार्जिंग में परेशानी
कुछ प्लास्टिक कवर ऐसे होते हैं जिनकी वजह से आपका फोन चार्जिंग केबल से अच्छे से कनेक्ट नहीं हो पाता है. कभी-कभी इसके लिए आपको अपने फोन के कवर को हटाना भी पड़ता है. इसलिए वो कवर बिल्कुल न खरीदें जिसमें चार्जिग केबल न लगाया जा सके.

News Reels

मेटल कवर भी दे सकते हैं दिक्कत
वैसे तो मेटल कवर फोन में हीट नहीं बढ़ने देते हैं, लेकिन इन कवर से भी कुछ परेशानियां हो सकती हैं. पहली यह कि ये वॉटरप्रूफ नहीं होते हैं और अगर ये पानी में भीग जाते हैं तो इनमे जंग भी लग सकता है. साथ ही इनको इस्तेमाल करने से फोन की बॉडी भी खराब होने लगती है. मेटल कवर फोन को गिरने पर उसका बचाव उतने अच्छा से नहीं कर पाते हैं.

कौन-सा कवर गई बेहतर?
वैसे तो कई तरह के स्मार्टफोन कवर्स आते हैं, लेकिन फोन के गिरने पर उसमें होने वाले डैमेज को कम तभी किया जा सकता है जब आपके पास एक ऐसा कवर हो जो फ्लैक्सिबल हो और साथ ही स्टाइलिश और मजबूत भी हो. इसके लिए सॉफ्ट सिलिकॉन कवर का चुनाव एक बेहतर ऑप्शन है.

सॉफ्ट सिलिकॉन कवर
मार्केट में कई तरह के सिलिकॉन कवर आते हैं. कुछ लोग सिलिकॉन के नाम पर प्लास्टिक कवर बेचते हैं इसलिए सिलिकॉन कवर खरीदते वक्त थोड़ा ख्याल रखें. सिलिकॉन कवर इतना सॉफ्ट होता है कि उसकी तुलना में कोई भी कवर इतना सॉफ्ट नहीं हो सकता है. सिलिकॉन कवर की फ्लैक्सिबिलिटी सबसे अधिक होती है. मार्केट में सिलिकॉन कवर ₹100 से ₹500 की कीमत के भीतर उपलब्ध हैं.

सिलिकॉन कवर स्मार्टफोन के चारों ओर आसानी से ग्रुप बना लेते हैं. स्मार्टफोन जब  गिरता है तो सिलिकॉन कवर उसके चारों ओर किसी प्रोटेक्टिव शिल्ड की तरह काम करता है और फोन को डैमेज से बचाता है क्योंकि यह ज्यादातर इंपैक्ट को अपने आप में समा लेता है.

अन्य सावधानियां
अगर आप अपने फोन पर कवर नहीं लगाना चाहते हैं तो मार्किट में कुछ स्कीन्स भी आती हैं जो टेप कवर की तरह होती हैं. ये आपके फोन को धूल, मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखती हैं. वहीं, फोन की स्क्रीन के बचाव के लिए आप फोन की स्क्रीन पर टैम्पर्ड ग्लास लगवा सकते हैं. इसे आपके फोन की स्क्रीन की सुरक्षा बढ़ जाती हैं. 

यह भी पढ़ें –

दिन में कई बार खुलने के बाद भी इसकी गैस जल्दी से कम नहीं होती… आखिर फ्रीज काम कैसे करता है?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button