टेक्नोलॉजी

Social Media Account After Death Know What Happens To Your Social Media Account After Death And How You Can Choose Heir For Your Account

Social Media Account After Death: इंटरनेट के आने के बाद सोशल मीडिया का विस्तार तेजी से हुआ. कई नए-नए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप आए और लोगों के सिर चढ़ गए. दुनियाभर में कुछ चुनिंदा ऐसे ऐप्स हैं जो आपको हर व्यक्ति के फोन में देखने को मिलेंगे. इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप आदि शामिल है. इन ऐप्स के जरिए लोग अपनी बातें दुनिया तक पहुंचाते हैं. इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी पहले से आसान बना दी है.

आज हमें अगर कुछ भी जानना हो तो महज एक क्लिक पर हम ये कर सकते हैं. Statista सर्वे 2022 के अनुसार, दुनिया भर में फेसबुक का इस्तेमाल 291 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं जबकि वॉट्सऐप का इस्तेमाल 200 करोड़ और इंस्टाग्राम 148 करोड़ लोगों द्वारा चलाया जाता है. इन संख्या को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि दुनिया भर में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप या सोशल मीडिया की अहमियत क्या है.

सोशल मीडिया के जरिए आज न व्यक्ति खुद को एंटरटेन करता है, बल्कि कई आवश्यक जानकारी भी इसी के माध्यम से रियल टाइम में हासिल कर रहा है. हर दिन हम सभी कुछ देर सोशल मीडिया पर जरूर बिताते हैं. इन दिनों लोग अलग-अलग ऐप्स पर एक्टिव भी हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि आपकी मृत्यु के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का क्या होगा?  क्या मरने के बाद इन्हें चलाया जा सकता है या नहीं. जानिए इस बारे में

मौत के बाद भी चल सकता है अकाउंट

live reels News Reels

 आप अगर चाहते हैं कि मृत्यु के बाद भी आपका अकाउंट ऐसे ही चलता रहे तो आपको इसके लिए अकाउंट का वारिश चुनना होगा. फेसबुक-इंस्टाग्राम आपको अकाउंट का वारिस चुनने की सुविधा देता है. यानि आपकी मृत्यु के बाद भी आपका अकाउंट कोई चला सकता है. ये बंद नहीं होगा. 

इस तरह चुने अकाउंट के लिए वारिस

फेसबुक अपने यूजर्स को दो तरह की सुविधा देता है. पहला, आप चाहे तो अपनी मृत्यु के बाद अकाउंट को डिलीट करवा सकते हैं या फिर आप अपना वारिस
चुनकर अकाउंट को सुचारु रख सकते हैं. वारिस चुनने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट की सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाना होगा

-सबसे पहले फेसबुक की सेटिंग ऑप्शन में जाएं और यहां पर्सनल अकाउंट इनफार्मेशन पर क्लिक करें 
-अब आपको अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें और Memorialisation को चुने.
– यहां आपको दो विकल्प दिखेंगे जिसमें पहला लेगेसी कॉन्टेक्ट और दूसरा ‘डिलीट अकाउंट आफ्टर डेथ’
– वारिस चुनने के लिए लेगेसी कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें और अब उस व्यक्ति को चुनें जिसे आप अपना वारिस बनाना चाहते हैं. यानी ऐसा व्यक्ति जो आपकी मृत्यु के बाद आपका अकाउंट चलाएगा. 

ध्यान रखें, लेगेसी कॉन्टेक्ट में आप जिस व्यक्ति को ऐड करेंगे वो आपके अकाउंट में पोस्ट, या पोस्ट को डिलीट आदि जैसे कई तरह के काम कर सकता है. यहां तक कि वह अकाउंट को हटाने के लिए भी फेसबुक से बोल सकता है. लेकिन यहां सबसे खास बात ये है कि लेगेसी कॉन्टेक्ट में ऐड किया हुआ व्यक्ति आपके अकाउंट का केवल वही मैसेज या पोस्ट डिलीट कर सकता है जो आपकी मृत्यु के बाद उसके द्वारा डाला गया हो.

ये काम नहीं कर सकता लेगेसी कॉन्टेक्ट

-आपके प्राइवेट मैसेज नहीं पढ़ सकता 
-फोल्लोवेर्स, टैग्स, कमेंट, पिछली पोस्ट या फोटो हटाना या बदलना लेगेसी कॉन्टेक्ट द्वारा नहीं किया जा सकता. 
-किसी फ्रेंड को रिमूव करना या नई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करना 
– लेगेसी कॉन्टेक्ट या अकाउंट का वारिस दूसरा वारिस नहीं चुन सकता. 

फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी आप अकाउंट के लिए वारिस चुन सकते हैं. इसके लिए तरीका 90% तक एक जैसा ही है क्योकि दोनों मेटा के ही ऐप्स हैं.

यह भी पढ़ें: गूगल मैप को लेकर भारतीय शख्स ने की शिकायत, शायराना अंदाज में आया गूगल का ये रिप्लाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button