Tunisha Suicide Case : क्या ‘लव जिहाद’ के दवाब ने ली तुनिषा की जान ? Special Report

Tunisha Sharma Suiside Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है. केस में आरोपी शीजान खान के बयानों के साथ-साथ पुलिस तुनिषा शर्मा की मां, मामा और मौसी से भी सवाल-जवाब कर रही है. तीनों के स्टेटमेंट के लिए पुलिस ने सीक्रेट लोकेशन चुना था, जहां परिवार के सदस्यों को बुलाया गया और उनके बयान दर्ज किए गए. पुलिस से पूछताछ के दौरान तुनिषा की कहा कि मौत के कुछ वक्त पहले उनकी तुनिषा से बात हुई थी.
अब तक इस केस में 25 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और कई लोगों की कई तरह की बाते सामने आ रही है. पुलिस इन तमाम बातों से मैच करने कोशिश कर रही है ताकि पुख्ता सबूत जुटाए जाएं. आरोपी शीजान खान की कल तक कस्टडी है. क्या आरोपी की कस्टडी बढ़ानी होगी इस बात पुलिस अपनी दलील पेश करेगी.