टेक्नोलॉजी

Amazon Deal On IQOO 11 5G New Launch Phone 2023 IQOO 11 5G Phone Price Features Specifications

Amazon Deal On Mobile: 2023 का पहला सबसे महंगा फोन अमेजन पर लॉन्च हो गया है. IQOO 11 5G फोन की कीमत 51,999 रुपये से शुरू है. इस फोन को ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. सारे ऑफर मिलाकर फोन को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन  प्राइम मेंबर्स इस फोन को एक दिन पहले ही खरीद सकते हैं.

Amazon All Deals And Offers


क्या खास है इस फोन में ?

live reels News Reels

  • फोन की डिस्प्ले सबसे अलग है और ये पहली 2K E6 AMOLED डिस्प्ले है जो एकदम अलग दिखती है और टच में बेहद स्मूद है.
  • फोन में कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास है और सिलिकॉल लैदर फिनिश है. फोन का लुक काफी स्मार्ट है
  • फोन में दमदार बैटरी है जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये बैटरी सिर्फ 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है.
  • फोन में 50MP के साथ GN5 अल्ट्रा सेंसिग कैमरा है. फोन में 4K सुपर नाइट वीडियो बना सकते हैं. फोन का सिलिकॉल लैदर फिनिश है 
  •  फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोससर है और वैपर कूलिंग चैंबर भी है जिससे गेमिंग या फोन के ज्यादा इस्तेमाल से ये हीट अप नहीं होता.


2-Tecno Phantom X2 5G

  • इस फोन को टक्कर देने के लिये एक और नया फोन लॉन्च हुआ है Tecno Phantom X2 5G जिसकी कीमत  51,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 23% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
  • फोन का शानदार 64MP का कैमरा है जिसमें OIS का अल्ट्रा क्लीयर नाइट कैमरा भी लगा है. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में 6.8 इंच की FHD AMOLED स्क्रीन है जिसमें डुअल कर्व्ड है.
  • इसमें दो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली सिम लगती हैं.फोन में 8GB RAM है जिसे 5GB एक्सपेंड और किया जा सकता है. फोन में 256GB स्टोरेज है.

Amazon Deal On Tecno Phantom X2 5G Moonlight Silver (8GB RAM,256GB Storage) | World’s 1st 4nm Dimensity 9000 5G Processor | Dual Curved AMOLED Display | 64MP RGBW Camera

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button