टेक्नोलॉजी

Lenovo Launched Lenovo Tab P11 5G Know Its Specification And Price Details

 Lenovo Tab P11 5G: वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान आप सभी ने घर-परिवार में ये बात खूब गौर की होगी कि बच्चे पढ़ाई लिखाई के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करने लगे हैं. टैबलेट में फोन के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलती है जिसमें चीजों को आसानी से समझा और देखा जा सकता है. यहां तक कि आप टैबलेट पर नोट्स भी बना सकते हैं. सीखने-सिखाने का ये एक नया तरीका है. इस बीच, लेनोवो ने भारत में अपना 5जी टैबलेट लेनोवो टैब 11 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी से इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत. 

इतनी है कीमत

लेनोवो ने टैब को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. पहला 128GB जिसकी कीमत 29,999 रुपये है जबकि दूसरा 256gb है जो 34,999 रुपये में आता है. Lenovo Tab P11 5G को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न और लेनोवो के आधिकारिक स्टोर से खरीद पाएंगे. 

टैबलेट की स्पेसिफिकेशन

live reels News Reels

Lenovo Tab P11 5G  में ग्राहकों को 11 इंच की 2K आईपीएस टच स्क्रीन मिलेगी जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ते टैबलेट एंड्राइड 11 पर काम करेगा. आने वाले समय में इसमें एंड्राइड 12 का सपोर्ट दिया जाएगा.  लेनेवो टैब P11 5G कंपनी के इनहॉउस गैजेट्स Lenovo Precision Pen 2 stylus और कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है. आप इन्हें अपनी सहूलियत के लिए अलग से खरीद सकते हैं. Lenovo Tab P11 5G 7780 mah की बैटरी के साथ आता है जो 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी की ओर से ये दावा किया गया है कि ये टैब एक बार फुल चार्ज होने पर 12 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है. यानि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ इसमें नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट भी हो सकता है.

इसी रेंज में मिलते है शाओमी-रियल मी के टैबलेट

लेनोवो टैब p11 5G का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद शाओमी पैड 5 (xiaomi pad 5 ) और रियल मी पैड X (realme Pad X ) से होगा. शाओमी पैड 5 के 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि रियल मी पैड X (realme Pad X ) के 64GB स्टोरेज वाले पैड की कीमत 25,999 रुपये है. शाओमी के पैड में आपको 8720 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये टैबलेट 2 स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें 10.9 इंच की स्क्रीन मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. शाओमी के टैबलेट की तरह ही लेनोवो के टैब में भी आपको Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है. डॉल्बी ऑटोमोस में साउंड इफेक्ट्स को 360-डिग्री में फैलाया जाता है, जिससे आपको 3D audio का एक्सपीरियंस प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए शुरू हुई प्री-बुकिंग, सिर्फ इतने पैसे भरने हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button