मनोरंजन

नहीं देखा होगा रवीना टंडन का ये अवतार, वीडियो शेयर कर पतियों को दी वॉर्निंग!

Raveena Tandon Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें वीडियोज शेयर करती करती रहती हैं. अब रवीना टंडन ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. रवीना के इस वीडियो को जमकर लाइक औ शेयर किया जा रहा है.

रवीना टंडन ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, रवीना टंडन ने एक ट्रेंडिंग रील पर अपना एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह लिपसिंक करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक शख्स रवीना से पूछता है कि हत्या की रात आपके पति के आखिरी शब्द क्या थे? इस पर रवीना जवाब देती हैं, ‘उन्होंने कहा था कि मेरा चश्मा कहा है संगीता. इसके बाद शख्स पूछता है कि इसमें मारने की वजह क्या थी. इस पर रवीना बोलती हैं, ‘रंजना नाम है मेरा’.


रवीना ने इस तरह के पतियों को दी वॉर्निंग!

रवीना टंडन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘खोल के देख लो. पार्ट 2. पतियों सावधान. ये भी ट्रेंडिंग है. उसे सेफ खेलना चाहिए था और सिर्फ ‘बेबी’ कहना था’. रवीना टंडन के इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘नारी शक्ति किसी से कम नहीं है’. दूसरे  यूजर ने कमेंट किया, ‘उडी बाबा नाम गलत बोलने पर पति को खत्म कर दिया’. वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘सुपर्ब’. 

रवीना टंडन का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन (Raveena Tandon) पिछली बार साउथ फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने यश, प्रकाश राज और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ काम किया था. अब रवीना Ghudchadi में संजय दत्त के साथ काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा रवीना के पास ‘पटना शुक्ला’ और वेब सीरीज ‘अरण्यक 2’ जैसे प्रोजेक्ट्स हैं.

यह भी पढ़ें-‘अली बाबा…’ शो के सेट पर हुई पूजा-पाठ…तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद जल्द शुरू होगी शूटिंग, देखें तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button