Bcci Announced Team India For New Zealand Odi Series Ks Bharat And Shahbaz Ahmed

Team India For New Zealand ODI Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह केएस भरत को मौका मिला है. वहीं स्पिन ऑलराउंडर शाहबाद अहमद को भी इस सीरीज में चुना गया है.
केएल राहुल और अक्षर पटेल नहीं थे उपलब्ध
विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि यह दोनों खिलाड़ी फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से उपलब्ध नहीं थे.
केएस भरत को मिला मौका
केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में उनकी जगह आंध्रा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएस भरत को मौका मिला है. हालांकि, ईशान किशन भी टीम में चुने गए हैं.
शाहबाज अहमद और शार्दुल ठाकुर की हुई वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर और स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की भी वापसी हुई है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले शाहबाज अहमद भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद श्रीलंका सीरीज में शाहबाज को नहीं चुना गया था.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे 18 जनवरी- हैदराबाद
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे 21 जनवरी- रायपुर
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे 24 जनवरी- रांची.
यह भी पढ़ें-