विश्व

Indonesian Coast 6.2 Magnitude Earthquake Hits So Far No Casualties Says USGS

Indonesia Earthquake News: इंडोनेशियाई तट पर सोमवार (16 जनवरी) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने जानकारी दी कि इंडोनेशिया के तट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मैग्निट्यूड की मापी गई. यूएसजीएस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भूकंप इंडोनेशिया के सिंगकिल शहर से 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व इलाके में आया.

स्थानीय समयानुसार, तड़के 4 बजे आए भूकंप का केंद्र 37 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप जनित नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. इंडोनेशिया भारतीय और प्रशांत महासागर के बीच दक्षिणपूर्व एशिया और ओशिनिया वाले क्षेत्र में आता है. इंडोनेशिया में 17,000 से ज्यादा टापू हैं. सिंगकिल इंडोनेशिया के आचे प्रांत का एक शहर है. यह आचे सिंगकिल रीजेंसी की राजधानी है. इस इलाके में की जलवायु ऐसी है कि यहां सालभर भारी से बहुत भारी बारिश होती है.

यह भी पढ़ें- China News: कोरोना से ज्यादा इस समस्या से जूझ रहा चीन, सरकार 2 से 3 लाख रुपये देकर पैदा करवा रही बच्चे!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button