भारत

CM Mamata Banerjee Targets Central Govt For Stopping Students Grant And Launches Medhashree Scholarship

Mamata Banerjee On Medhashree Scholarship: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बंद करने के केंद्र सरकार के कदम की गुरुवार (19 जनवरी) को आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसे छात्रों को सहायता प्रदान करेगी. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने ‘मेधाश्री छात्रवृत्ति’ योजना की शुरुआत की. 

‘मेधाश्री छात्रवृत्ति’ योजना को शुरू करते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, “उनकी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी.” उन्होंने ऐलान किया कि ‘मेधाश्री छात्रवृत्ति’ योजना के तहत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को 800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा, “उनकी सरकार समाज के पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से सब कुछ करेगी.”

केंद्र पर छात्रवृत्ति रोकने का आरोप

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति को रोकने का आरोप लगाया. प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अन्य अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी है, लेकिन चिंता मत कीजिए. हम उन्हें समान अनुदान राशि प्रदान करेंगे.” 

news reels

बीजेपी पर लगाया यह आरोप

टीएमसी सुप्रीमो ने बीजेपी पर लोगों को बांटने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.” ममता ने कहा, “लोगों के बीच बीजेपी विभाजन पैदा करने के लिए जो कुछ भी कह रहे हैं, उस पर ध्यान न दें. हमें एकजुट समाज बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हम एक एकीकृत समाज की ओर देखना चाहते हैं.”

मुख्यमंत्री पर जेपी नड्डा का वार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौर पर हैं. नादिया जिले  में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा, “केंद्र सरकार पैसा भेजती है और यहां भ्रष्टाचार होता है. बंगाल में इन्होंने सौभाग्य घोटाला किया. जब घोटाले को लेकर जांच होती है तो सीएम ममता बनर्जी कहने लगती है मोदी सरकार, लेकिन हम बता दें कि मोदी सरकार ईमानदार है.” 

ये भी पढ़ें-‘हम आतंकी भेजेंगे…’, कहने वाले नेता पर राज्यपाल ने दाखिल किया मानहानि का मुकदमा, BJP ने भी दिया रिएक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button