टेक्नोलॉजी

Amazon Deal On Samsung Galaxy A23 5G Price Features Specifications In Hindi Redmi K50i 5G Best Phone Under 20000 Heavy Discount On Mobile

Samsung Galaxy A23 5G On Amazon:  दमदार कैमरे का वाला फोन खरीदना है तो अमेजन पर Samsung Galaxy A23 5G फोन की डील चेक करना ना भूलें. इस फोन में ज़ूम लेंस के साथ 50 MP का कैमरा है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावरफुल बैटरी है. इसी बजट में  देने के लिये दूसरा बेस्ट ऑप्शन Redmi K50i 5G है जिसमें एलेक्सा भी बिल्ट इन है.

Amazon All Deals And Offers

1-Samsung Galaxy A23 5G (Silver, 6GB, 128GB Storage) | 50 MP No Shake Cam(OIS) | Upto 12 GB RAM with RAM Plus

live reels News Reels

  • ये सैमसंग का न्यू लॉन्च फोन है जिसकी कीमत है 28,999 रुपये लेकिन डील में 21% का डिस्काउंट है जिसके बाद 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 2 हजार रुपये का कैशबैक और 18,050 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • फोन में 50 MP OIS क्वाड कैमरा है जिसमें 4 लेंस लगे हैं और इसमें 10x तक ज़ूम करने के लिये डिजिटल ज़ूम लेंस लगे हैं. फोन में 6.6 इंच की फुल HD स्क्रीन है और साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर भी है.
  • फोन में 5000 mAh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.ये dual सिम वाला 5G फोन है. इसमें 6GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज है जिसे 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.

Amazon Deal On Samsung Galaxy A23 5G (Silver, 6GB, 128GB Storage) | 50 MP No Shake Cam(OIS) | Upto 12 GB RAM with RAM Plus

2-Redmi K50i 5G (Stealth Black, 6GB RAM, 128GB Storage) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display | Alexa Built-in 

  • इस फोन की कीमत 31,999 रुपये है और डील में 25% के डिस्काउंट के बाद इसे 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 1,250 रुपये का कैशबैक है और 20,050 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • फोन में 64MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है फोन में AI नॉइस रिडक्शन एल्गोरिदम है जिससे दिन या रात में क्रिस्टल क्लीयर फोटो क्लिक कर सकते हैं.  
  • फोन में 6.6 इंच की IPS LCD FH डिस्प्ले है. फोन में पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन में 5,080mAh की बैटरी है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Amazon Deal On Redmi K50i Quick Silver (6GB RAM 128GB ROM) | Flagship Mediatek Dimensity 8100 Processor | 144Hz Liquid FFS Display 

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button