Aamir Khan film Lagaan onscreen mother Suhasini Mulay got married at age of 60 know her interesting love story


दरअसल हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस सुहासिनी मुले की. जिनको आपने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करते हुए देखा होगा.

‘दिल चाहता है’ और ‘हू-तू-तू’ जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली एक्ट्रेस सुहासिनी ने फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान की मां का किरदान भी निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी.

सुहासिनी का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है. लेकिन एक्ट्रेस इससे ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. क्योंकि उन्होंने समाज के रीति-रिवाजों को परे रखते हुए 60 साल की उम्र में प्यार किया और शादी भी रचाई.

जी हां आपने सही सुना, सुहासिनी को अपना हमसफर कुछ सालों पहले इंटरनेट के जरिए मिला था. एक्ट्रेस की फेसबुक पर अतुल से बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.

इसके बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला लिया और कोर्ट मैरिज भी कर ली. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज रीति से सात फेरे भी लिए.

एक बार अपनी शादी के बारे में सुहासिनी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि ‘जब हमारे पंडित को पता चला कि हम दूल्हा और दुल्हन हैं. तो वो काफी हैरान हुए और हकलाते हुए बोले बहुत अच्छे..बहुत अच्छे..’

बताते चलें कि सुहासिनी को 90 के दशक में भी एक बार प्यार हो चुका है. उस शख्स के साथ एक्ट्रेस लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया. वहीं अतुल की भी सुहासिनी से ये दूसरी शादी है.
Published at : 09 Apr 2024 04:58 PM (IST)