मनोरंजन

Raju Srivastav 2nd Death Anniversary wife gets emotional and said these things

Raju Srivastav Death Anniversary: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन को दो साल हो गए. उनकी दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर राजू की पत्नी शिखा कॉमेडिन को याद करते हुए इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद लाइफ बहुत गड़बड़ चल रही है. अभी तक जिंदगी पटरी पर नहीं आई. 

बता दें कि 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव की मौत 2022 में 21 सितंबर को हो गई थी. कॉर्डियक अरेस्ट के कारण उनकी जान चली गई थी. ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए राजू श्रीवास्तव कोलैप्स कर गए थे, उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया था. करीब एक महीने वो आईसीयू में भी थे लेकिन आखिरकार उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

कैसे खुद को देती हैं तसल्ली?
शिखा श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू के दौरान इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, ‘मेरी लाइफ बहुत गड़बड़ चल रही है. सब क्या चल रहा है मुझे नहीं पता. पहले शो के लिए वो बाहर जाते थे हम वेट करते थे, अब यही सोचते हैं कि शो करने बाहर गए हैं, थोड़ा लंबा गए हैं. कभी सोच लेती हूं फॉरेन गए हैं. ऐसे ही दिल को बहलाते रहते हैं.’ 


राजू श्रीवास्तव का कोई जवाब नहीं
राजू श्रीवास्तव ने लंबे समय तक कॉमेडी की. देश में मौजूदा कॉमेडी कलाकारों के आगे आने में राजू श्रीवास्तव का बड़ा रोल है. फिल्मों में रोल वाले कॉमेडियन तो बॉलीवुड में बहुत थे लेकिन राजू ने कॉमेडी शो के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई. आज के दौर में आप इसे स्टैंडअप कॉमेडियन या स्टैंडअप कॉमिक कह सकते हैं. लाइव शो के दौरान बतौर गजोधर उनका परफॉर्मेंस लोग आज भी याद करते हैं. उन्होंने बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा, आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया जैसी फिल्मों में काम किया था. 

ये भी पढ़ें- ‘एक्शन बोलते ही मैं जानवर बन जाऊंगा’, राहुल बोस ने ‘बुलबुल’ में रेप सीन को लेकर तृप्ति डिमरी से कही थी ऐसी बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button