मनोरंजन

aashiqui 3 postponed after tripti dimri exits kartik aaryan have a new anurag basu film with sharvary wagh repotedly

Kartik Aaryan New Film: साल 2013 की हिट फिल्म ‘आशिकी 2’ के सीक्वल को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था. पहले खबर आई कि मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन अब खबरें हैं कि कार्तिक आर्यन के साथ बनने वाली इस फिल्म पर ब्रेक लग गया है. अब कार्तिक आर्यन के हाथ एक नई फिल्म आ गई है जिसमें वे तृप्ति नहीं, बल्कि किसी और हसीना के साथ नजर आएंगे.

करीब 2 साल पहले फिल्म ‘आशिकी 3’ का ऐलान किया गया था और बताया गया था कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी. फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे थे. ‘आशिकी 3’ के ऐलान के बाद से कई तरह की अड़चने आ चुकी हैं. सबसे पहले मुकेश भट्ट और भूषण कुमार के बीच फिल्म को प्रोड्यूस करने को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन हालांकि बात नहीं बन पाई थी.

ठंडे बस्ते में गई ‘आशिकी 3’
मार्च 2024 में टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने ऐलान किया था कि वो कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु के इस प्रोजेक्ट को अकेले ही प्रोड्यूस करेंगे. इसके बाद फिल्म का नाम बदल दिया गया. इसके बाद नवबंर में खबर आई कि कार्तिक आर्यन इस बात पर अड़े हैं कि वो आशिकी बैनर वाली फिल्म में ही काम करना चाहते हैं और अब तृप्ति भी फिल्म से बाहर हो गईं. इन विवादों के बीच फिल्म भले ही ठंडे बस्ते में ही चली गई हो, लेकिन कार्तिक आर्यन का रोमांटिक अंदाज जरूर देखने को मिलने वाला है. 

नई फिल्म में नई हसीना संग इश्क फरमाएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को भी भूषण कुमार ही प्रोड्यूस करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों एक लव स्टोरी में काम करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में शरवरी वाघ रोमांस करती दिखाई देंगी. हालांकि इसे लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत में या फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘एनिमल’ के चलते तृप्ति डिमरी को मेकर्स ने ”आशिकी 3” से किया आउट, वजह जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button