खेल

Why Selectors Back To Rohit Sharma And Virat Kohli In T20I For World Cup Plan

रोहित शर्मा और विराट कोहली को 14 महीने के लंबे अंतराल पर टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिली है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से 6 महीने पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के कई सारे मतलब निकाले जा रहे हैं. यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिर 14 महीने युवा खिलाड़ियों को आजमाने के बाद भी सिलेक्टर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे क्यों नहीं बढ़ पाए. इसके साथ ही यह बात भी लगभग साफ हो गई है कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा होंगे.

दरअसल, 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. 2021 में टीम इंडिया पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी और खराब प्रदर्शन की गाज विराट कोहली पर गिरी थी. खराब परफॉर्मेंस की वजह से ही विराट कोहली के हाथ से लिमिटिड ओवर्स की कप्तानी ही चली गई. 2022 में सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को आजमाया. लेकिन टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया. इसके बाद अगले 14 महीने तक इन दोनों खिलाड़ियों को ही टी20 फॉर्मेट से बाहर ही रखा गया.

इस बीच हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया, जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान. ऐसा माना जा रहा था कि टीम अब कम से कम टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ चुकी है. इन दोनों के बाहर होने की एक वजह यह भी थी कि दोनों ही वर्ल्ड कप खराब प्रदर्शन के लिए टॉप ऑर्डर को जिम्मेदार माना गया. टॉप 3 में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के होने की वजह से टीम को वैसी शुरुआत नहीं मिल रही थी जैसी इस फॉर्मेट में दरकरार होती है. रोहित शर्मा का तो टी20 फॉर्मेट में बल्ला ही नहीं चल रहा था, जबकि विराट कोहली और केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में था.

सिलेक्टर्स को बदलना पड़ा प्लान

लेकिन हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की चोट ने सिलेक्टर्स को फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास वापस जाने को मजबूर कर दिया. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के आईपीएल तक फिट होने की संभावना है. हालांकि अब यह साफ हो गया है कि सिलेक्टर्स इन दोनों खिलाड़ियों को एक और मौका देना चाहते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 में मौका मिलने की एक वजह वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार परफॉर्मेंस भी रही. रोहित शर्मा ने ना सिर्फ टीम की कमान लाजवाब ढंग से संभाली बल्कि बतौर ओपनर भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा. रोहित शर्मा ने लगभग हर मैच में टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. जिसका फायदा यह हुआ कि विरोधी टीम बैकफुट पर चली गई और दूसरे बल्लेबाज डोमिनेट करने में कामयाब रहे.

वहीं विराट कोहली ने हर मैच में टीम को बेहतरीन तरीके से संभाले रखा. एंकर की भूमिका में विराट कोहली हिट साबित हुए और टूर्नामेंट में 700 से ज्यादा रन बना दिए. इसके अलावा पिछले 1.5 साल में विराट कोहली ने हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा को वापस बुलाते हुए सिलेक्टर्स विराट कोहली को अनदेखा नहीं कर सकते थे. अब टीम इंडिया को 17 साल बाद चैंपियन बनाने का जिम्मा रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर ही रहने वाला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button