UP: बिन संसाधन कर दिया 14 किलो के ट्यूमर का ऑपरेशन, हैरान कर देगा बस्ती के डॉक्टरों का कारनामा


बस्ती अस्पताल में महिला का सफल ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश के बस्ती में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर और सुन कर बड़े-बड़े डॉक्टर भी हैरान हैं. दरअसल बस्ती जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक महिला के पेट का ऑपरेशन कर 14 किलो का ट्यूमर निकाल दिया है. इससे पहले महिला दिल्ली और लखनऊ के तमाम बड़े और निजी अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी. इसमें उसने लाखों रुपये खर्च भी किए थे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. आखिर में जब जिंदगी से निराश हो गई तो सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसका जीवन बचा लिया है.
यह ऑपरेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जिला अस्पताल बस्ती के डॉक्टरों ने यह कठिन ऑपरेशन बिना जरूरी संसाधनों के ही अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बस्ती के भवसिंहपुर गांव में रहने वाली किरन लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी. परिजनों ने उसे लखनऊ और दिल्ली के कई बड़े प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया. इसमें लाखों रूपये खर्च भी कर दिए. हर जगह रिपोर्ट आई कि पेट में बहुत बड़ा ट्यूमर है और इसके ऑपरेशन में भारी भरकम पूंजी खर्च होगी. चूंकि इस रकम की व्यवस्था कर पाने में परिवार असमर्थ था.
बिना संसाधन के इतना बड़ा ऑपरेशन
इसी बीच किरन को उम्मीद की किरण बस्ती के जिला अस्पताल में दिखी. यहां डॉक्टर अनिल कुमार ने मुफ्त ऑपरेशन का भरोसा दिया. इसके बाद महिला के ऑपरेशन के लिए चार डॉक्टरों का पैनल बनाया गया. चूंकि अस्पताल में ना तो मार्डन ओटी है और ना ही वेंटिलेटर की सुविधा, ऐसे में डॉक्टरों के सामने बड़ी चुनौती यह थी कि ढाई घंटे चलने वाले इस ऑपरेशन को कैसे अंजाम दिया जाए. इस चुनौती के बाद भी डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और वैकल्पिक इंतजाम कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
ऑपरेशन की खबर से हैरान हैं बड़े बड़े डॉक्टर
इस प्रकार डॉक्टरों ने महिला के पेट से 14 किलो का ट्यूमर निकाल दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से स्वथ्य है और जल्द ही वह अपना सामान्य जीवन शुरू कर देगी. बस्ती जिला अस्पताल के इतिहास में पहली बार इतने बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है. इस ऑपरेशन की खबर सुनने के बाद बस्ती ही नहीं, राज्य के तमाम बड़े से बड़े डॉक्टर हैरान हैं. डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए बने पैनल में तीन और सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल, डॉक्टर अरशद अहमद के अलावा एनीस्थीसिया के डॉक्टर असलम शामिल रहे. उन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में महज 10 हजार रुपये का खर्च आया है.