Abhishek Sharma Reaction After Beat England IND vs ENG 1st T20 Match Latest Sports News

Abhishek Sharma Reaction: भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. बहरहाल इस ताबड़तोड़ पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अभिषेक शर्मा ने कहा कि मैं बस अपना खेल खेलना चाहता था. साथ ही मैं अपने कप्तान और कोच का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.
‘कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने…’
अभिषेक शर्मा ने कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी दी. जिस तरह दोनों युवा खिलाड़ियों से बात करते हैं, वह काबिलेतारीफ है. उन्होंने कहा कि यह दोहरी पेस वाली पिच थी. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया, वह देखना सुखद अहसास था. मुझे लगा कि हमारे सामने 160-170 रनों का लक्ष्य होगा, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया. अभिषेक शर्मा ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान हम लगातार एक-दूसरे से बत कर रहे थे, अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने पर काम कर रहे थे.
‘मुझे संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी करना पसंद…’
अभिषेक शर्मा ने कहा कि मुझे संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. मुझे अपना खेल खेलना था, हमारी रणनीति बिल्कुल साफ थी. उन्होंने कहा कि आईपीएल से काफी मदद मिली. मैंने कभी इतना शानदार टीम का माहौल नहीं देखा, जितना आज देखा. अगर आपका कप्तान और हेड कोच आपको स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देता है तो यह शानदार है, इससे अच्छा क्या होगा… इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिस तरह अंग्रेज तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, हम उसके लिए पहले से तैयार थे. मैं जानता था कि हमारे विपक्षी गेंदबाज छोटी गेंद करेंगे.
ये भी पढ़ें-