टॉफी का लालच दिया, फिर बच्ची संग रेप का प्रयास… आरोपी मौलाना चाचा गिरफ्तार | kanpur gwaltoli police arrested maulana who tried to rape with seven year old girl stwk


कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मौलाना.
कानपुर जिले में एक सात साल की बच्ची से रेप का प्रयास और छेड़छाड़ करने वाले मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मकबरे में रहने वाले मौलाना चाचा को पांच टाइम का नमाजी होने के चलते लोग मौलाना कह कर बुलाते थे. पुलिस ने मौलाना को ग्वालटोली में ही एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपी मौलाना की तलाश में जुटी गई थी.
ग्वालटोली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले से मौलाना पर कुछ लोग नजर रखे थे. उनके बनाए गए वीडियो को पुलिस ने कोर्ट में एविडेंस के तौर पेश किया. पीड़ित के परिजन की शिकायत के आधार पर BNS-63 और पॉक्सो जैसी गंभीर धाराओं में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी. बच्ची के साथ रेप की कोशिश की घटना दो दिन पहले शाम की है. मौलाना सात साल की बच्ची को टॉफी-चॉकलेट का लालच देकर बहला-फुसलाकर अपने घर ले जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर मौलाना की पीछा किया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
संदिग्ध हालत में दिखा मौलाना
मौलाना बच्ची को टॉफी देने के बाद उसके कपड़े उतारते हुए दिखाई दे रहा था. इसके बाद मौलाना खुद के कपड़े उतारता है, तभी युवक इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दे देता है और लोग वहां पहुंचकर दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाल लेते हैं. लोग 70 वर्षीय मौलाना को भी इस हालत में देखकर उसे मारने-पीटने दौड़ते हैं, लेकिन पकड़े जाने पर मौलाना उन लोगों से हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगने लगाता है. भीड़ बढ़ने पर मौलाना वहां से मौका देखकर भाग निकलता है.
ये भी पढ़ें
रिश्तेदार के घर में छिपकर बैठा था मौलाना
इस मामले के निपटारे के लिए मौलाना निरंतर मोहल्ले में बुजुर्गों की पंचायत लगाने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल मौलाना की गिरफ्तार कर ली गई है. गिरफ्तारी के बाद डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि BNS-63, पॉक्सो और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. मौलाना अपने रिश्तेदार के घर ग्वालटोली इलाके में ही छिपकर रह रहा था.
पुलिस ने मौलाना को भेजा जेल
मकबरे के अंदर उसकी सामाजिक छवि अच्छी नहीं है. इससे पहले भी उसने इस तरह का काम किया है. वहीं पूरे मामले में यह भी बात प्रकाश में आई है कि इससे पहले तीन बच्चियों के साथ ऐसी हरकत मौलाना कर चुका था. गिरफ्तारी के बाद मौलाना को पुलिस ने जेल भेज दिया है.