मनोरंजन

Sara Ali Khan Visits Gurudwara Bangla Sahib With Her Team In Delhi Share Photos See Here

Sara Ali Khan Visits Gurudwara Bangla Sahib: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को ट्रैवल का बहुत शौक है. वह अक्सर अपनी फैमिली या फिर फिल्म की टीम के साथ किसी ना किसी जगह पर घूमने के लिए निकल जाती हैं. इस बीच शुक्रवार को सारा अली खान दिल्ली पहुंचीं और वहां पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में जाकर अपना मत्था टेका. इस दौरान की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सारा ने गुरुद्वारा में टेका अपना मत्था

सारा अली खान इंस्टा स्टोरी पर फोटोज पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता कि वह अपनी टीम के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो के बैकग्राउंड में गुरुद्वारा नजर आ रहा है. इस दौरान वह ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं. उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा डाला हुआ है. वहीं, सारा ने दूसरी फोटो गुरुद्वारा की सीढ़ियों पर खिंचवाई है. इसके अलावा सारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के लोग लंच करने करते हुए नजर आ रहे हैं.

गैसलाइट को मिले मिक्स रिव्यूज

मालूम हो कि सारा अली खान की लेटेस्ट फिल्म गैसलाइट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च को स्ट्रीम हुई है. इसमें उन्होंने विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ काम किया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. 

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्में

बताते चलें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) नई फिल्म ऐ वतन मेरे वतन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसके प्रोड्यूसर करण जौहर और कन्नन अय्यर डायरेक्टर हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है और इसमें सारा अली खान फ्रीडम फाइटर के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘मर्डर मुबारक’ और लक्ष्मण उतेकर की फिल्म है. 

यह भी पढ़ें-Preity Zinta Row: प्रीति जिंटा के सपोर्ट में उतरे ये सेलेब्स, इस मामले में एक्ट्रेस का किया बचाव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button