मनोरंजन

Abraaz Khan Shura Khan Spotted At Airport She Hides Her Face Again With Cap Video Viral | New Year सेलिब्रेशन के लिए अरबाज खान नई दुल्हनिया के साथ हुए रवाना, शूरा ने कैप से छुपाया फेस, यूजर्स बोले

Arbaaz Khan Shura At Airport: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर को दूसरी शादी की है. शादी अरबाज की बहन अर्पिता के घर पर हुई है. शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद अरबाज और शूरा को कई बार बाहर स्पॉट किया गया है लेकिन पर बार शूरा अपना चेहरा छुपाती नजर आती हैं. कभी वह अपने बालों से फेस को कवर कर लेती हैं तो कभी जल्दी से जाकर कार में बैठ जाती हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. एयरपोर्ट पर भी शूरा अपना फेस छुपाती नजर आईं.

अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रवाना हो गए हैं. ये कपल कहां गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मगर दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान शूरा ने कैप से अपना चेहरा ढक रखा था.

कैप से कवर किया फेस
अरबाज और शूरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों हाथ पकड़कर आते नजर आ रहे हैं. शूरा ने अपना फेस नीचे किया हुआ है और कैप से ढक रखा है. फेस कवर होने की वजह से वह एयरपोर्ट पर एक बोर्ड से टकरा भी जाती हैं. हालांकि लास्ट में वह अरबाज के साथ पोज देकर तुरंत अंदर चली जाती हैं.

यूजर्स ने किए कमेंट
अरबाज और शूरा के इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ तो बाप-बेटी की जोड़ी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे बोर्ड से टकरा गई दीदी. वहीं दूसरे ने लिखा- ऐसा लग रहा है किसी क्रिमिनल को पकड़ के ले जा रहे हो. वहीं एक ने लिखा- वैसे वो इतना मुंह छुपा कर क्यों चल रही है.

अरबाज के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम कैरी की थी. वहीं शूरा की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर का को-अर्ड सेट पहना हुआ था. इसके साथ ब्लैक कैप लगाई हुई थी. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर से कंप्लीट किया था.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: पति विक्की जैन से हुए झगडे के दौरान अंकिता लोखंडे की बात सुन घरवाले हुए शॉक्ड, एक्ट्रेस बोलीं- ‘हमारा तलाक का केस…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button