actor Ishaan Khatter calls vampire to his big brother Shahid Kapoor know what the reason behind it

Ishaan Khatter on Shahid Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इस साल अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी बखूबी बैलेंस करना जानते हैं. शाहिद अपने छोटे भाई ईशान से काफी कनेक्टेड हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सामने आती हैं. शाहिद और ईशान बॉलीवुड के कूलेस्ट भाईयों में से एक हैं जिनकी खूबियां एक-दूसरे से काफी मिलती हैं. ईशान भले ही शाहिद से लगभग 15 साल छोटे हैं लेकिन दोनों को साथ में देखकर ज्यादा अंतर नहीं लगता है.
एक इंटरव्यू में ईशान खट्टर ने अपने बड़े भाई शाहिद कपूर को ‘वैम्पायर’ बुलाया था. हालांकि, ये उन्होंने मजाक में कहा था लेकिन उस इंटरव्यू में ईशान ने शाहिद के लिए क्या-क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.
शाहिद कपूर के काफी करीब हैं ईशान खट्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ईशान खट्टर ने एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर को ‘वैम्पायर’ बुलाया. ईशान ने कहा, ‘मुझे लगता है वो (शाहिद कपूर) वैम्पायर हैं, वो खून पीते हैं (हंसते हुए).’ इसके बाद जब ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन के दौरान शाहिद से जब इस बारे में बताया गया तो उनका सोचना भी बिल्कुल ऐसा ही है. शाहिद कपूर ने कहा, ‘ईशान मुझसे कहता है…आप मेरे बड़े भाई हो…इसी तरह लो ना…कब लगेगा तू.’
शाहिद ने ये भी बताया कि वो कभी ईशान के सवालों का जवाब नहीं देते. हाल ही में ईशान ने अपने बड़े भाई की उनकी नई फिल्म की रिलीज पर तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘भाई… हंसाने के साथ आपने जो फिल्म में किया उस जगह पर किसी और को सोचभी नहीं सकता.’ वहीं ईशान ने कीर्ति सेनन के लिए लिखा, ‘इतने कठिन किरदार को आपने इतने अच्छे से निभाया ये काबिल-ए-तारीफ है. सिफ्रा आइकॉनिक है.’
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर से शादी की थी. नीलिमा और पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर हैं. वहीं साल 1984 में नीलिमा और पंकज कपूर का तलाक हो गया था और नीलिमा अजीम ने राजेश खट्टर के साथ शादी कर ली थी. नीलिमा और राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर हैं. सौतेले भाई होने के बाद भी शाहिद कपूर और ईशान खट्टर सगे भाईयों जैसे रहते हैं. उनकी बॉन्डिंग आप उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई तस्वीरों में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11 से ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर, शो को मिले टॉप-5, जानें कब होगा फिनाले