मनोरंजन

Actress Anushka Sharma And Cricketer Virat Kohli Seen In London Go To A Lunch Date Couple Share Their Pictures On Instagram Story ENT

Anushka Sharma and Virat Kohli Lunch date: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस समय लंदन में घूम रहे हैं और अपने इस क्वालिटी टाइम को खूब एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में कपल के लंदन ट्रिप को देखा जा सकता है. अनुष्का ने इस तस्वीरों के साथ में एक कैप्शन भी दिया है. अनुष्का और विराट दोनों ही अपनी लंच डेट पर कैजुअल लुक में नजर आए.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने हसबैंड और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ लंदन में घूम-फिर रही हैं. अनुष्का ने 1 जुलाई को अपनी लंच डेट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जिनमें पहली तस्वीर में लंदन के एक होटल का मेन्यू कार्ड था, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंच डेट पर गए थे. वहीं अगली कुछ फोटोज अनुष्का ने खाने-पीने की चीजों की शेयर कीं.

अनुष्का और विराट की लंच डेट

अनुष्का ने अपनी और विराट की फोटो भी शेयर कीं, लेकिन इस फोटो में कपल होटल की बजाय कार में नजर आए. इससे पता चलता है कि विराट कोहली और अनुष्का लंच डेट के साथ ही रोड ट्रिप भी गए थे. कपल ने साथ में काफी क्वालिटी टाइम स्पेंट किया और अपने लंदन के ट्रिप के फोटोज कपल ने अपने फैंस के साथ शेयर भी किए. फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन लिखा – ‘Full enjway’.

कपल गोल्स के साथ आए नजर

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कई बार कपल गोल्स देते हुए दिखाई देते हैं. पिछले ही महीने ये कपल अमेरिका भी गया था, जहां विराट और अनुष्का अमेरिका के जाने-माने वोकलिस्ट कृष्ण दास के कीर्तन में भी शामिल हुए थे. वहीं, इससे पहले हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ नजर आईं थीं.

अनुष्का शर्मा का अगला प्रोजेक्ट

बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने अगले फिल्म प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं. एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बन रही बायोपिक में दिखाई देंगीं. अनुष्का शर्मा की इस अगली फिल्म का टाइटल है – ‘चकदा एक्टप्रेस’. वहीं, यह कपल अभी साथ में और भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकता है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम की अब अगली सीरीज 12 जुलाई से शुरू होने वाली है, जो कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 2: ‘वीकेंड का वार’ में जद हदीद पर बरसे सलमान खान, आकांक्षा को किस करने पर बोले- ‘भारत आपसे प्यार करता था, लेकिन…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button