उत्तर प्रदेशभारत

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की अंतरराष्ट्रीय बैठक, CAA पर लिया गया बड़ा फैसला | VHP international meeting in Ayodhya Milind Parande gave a big statement regarding CAA

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की अंतरराष्ट्रीय बैठक, CAA पर लिया गया बड़ा फैसला

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे. (फाइल फोटो)

विश्व हिंदू परिषद पारित CAA कानून को लेकर पूरे देश में राहत कैंप चला रहा है. पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान से आने वाले वहां के अल्पसंख्यक हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख जो भारत में आए हैं उनको नागरिकता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए संपूर्ण संगठन इस कार्य में जोरशोर से लगा हुआ है. अनेक जगहों पर देश भर में हमारे कैंप प्रारंभ हो गए हैं, जहां पर सभी हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों का पंजीकरण हो रहा है. नागरिकता प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक अयोध्या में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र भवन में संपन्न हुई. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी के साथ-साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांराडे ने की.

देशभर में सीएए कानून लागू

मिलिंद परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की दृष्टि से तत्कालीन दो विषय बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. देशभर में सीएए कानून लागू हुआ है. जिसके बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यक हिन्दू जैन, बौद्ध और सिख जो भारत में आए हैं उनको नागरिकता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए विहिप कार्य कर रही है और संपूर्ण संगठन इसमें जोर-शोर से लगा है.

नागरिकता प्रदान करने की प्रक्रिया

परांडे ने कहा कि देशभर में हमारे कैंप अनेकों जगह लगे हुए हैं. इस कैंप में हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों का पंजीकरण हो रहा है. नागरिकता प्रदान करने के प्रक्रिया में काम प्रारंभ किया गया है. पूरे देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में विहिप की प्राथमिकता है कि देश की गद्दी पर वही आसीन हो जो हिंदू हितों का निर्धारण करे. उन्होंने कहा कि हिंदू हित में देश का हित है. मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए पूरे देश भर में हिंदू जागरण का कार्य करेगी.

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की बैठक

वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लोग हर महीने में एक बार बैठक के लिए इकट्ठा होते हैं. इससे पहले दिल्ली में भी बैठक हुई थी. वहीं शनिवार को अयोध्या में भी बैठकों का दौर चला है. विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए पिछले 60 वर्षों से कार्य कर रहा है. ट्रस्ट ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए आंदोलन 1984 से शुरू किया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button