टेक्नोलॉजी

Twitter Down Across World Users Unable To Load Timeline

Twitter Down Wordwide: दुनिया भर में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर डाउन हो चुका है. यूजर्स ट्विटर पर नए पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं. प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. डाउंडिटेकटर के मुताबिक, पिछले 1 घंटे में करीब 600 से ज्यादा लोगों ने ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट वेबसाइट पर दर्ज की है. करीब 59% लोग ऐसे हैं जिन्होंने ऐप पर ये समस्या फेस की है जबकि 37% लोगों ने वेब पर परेशानी की बात कही है.

इससे पहले फरवरी के महीने में ट्विटर की सर्विस घंटों के लिए डाउन हो गई थी जिसमें यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे. जब से ट्विटर का टेकओवर एलन मस्क ने किया है तब से कई बार ये प्लेटफार्म तकनीकी दिक्कत का शिकार हो चुका है और कई बार घंटों के लिए डाउन रहा है. फिलहाल ट्विटर की तरफ से प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है.


CEO ने कहा था फिक्स कर रहे हैं इश्यू

ट्विटर के नए CEO एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही कहा था कि उनकी टीम ट्विटर के सारे इश्यू फिक्स करने पर काम कर रहे हैं. हालांकि, इस बार भी ट्विटर पूरी दुनिया में डाउन हुआ है और तेजी से #TwitterDown ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर में नई फीड (नए ट्वीट्स) दिखाई नहीं दे रहे हैं. रिफ्रेश करने पर भी पुराना ट्वीट ही दिख रहा है. हालांकि, अगर कोई नया ट्वीट करना चाहता है तो वो ऑप्शन काम कर रहा है.

ट्विटर में लगातार निकाले जा रहे लोग

ट्विटर ने हाल ही में 200 लोगों को निकाला है. इससे पहले भी ट्विटर हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुका है. ताजा नौकरी गंवाने वाले 200 कर्मचारियों में प्रोडक्ट मैनेजर, इंजीनियर और डेटा साइंटिस्ट डिपार्टमेंट के लोग शामिल हैं. यहां तक कि ब्लू वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन के हेड को भी कंपनी से निकाल दिया गया है. ट्विटर के हेड ऑफ सेल्स की नौकरी भी चली गई है.

यह भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च किए रंग बदलने वाले 2 तगड़े स्मार्टफोन, जानिए कितने रुपये में क्या फीचर्स मिलेंगे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button