खेल

Rohit Sharma frustrated at KL Rahul Axar Patel after their decision to not opt for review against Joe Root IND vs ENG sports news

Rohit Sharma Viral Reaction: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे खेल जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 304 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, इंग्लैंड की पारी के 25वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. रोहित शर्मा की निराशा के पीछे विकेटकीपर केएल राहुल और अक्षर पटेल का फैसला था.

केएल राहुल और अक्षर पटेल के फैसले से रोहित शर्मा निराश…

भारत के लिए पारी का 25वां ओवर अक्षर पटेल करने आए. इस ओवर में अक्षर पटेल ने जो रूट को अपने जाल में फंसा लिया. अक्षर पटेल की गेंद जो रूट के पैड पर लगी. इसके बाद अक्षर पटेल और विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा आसपास के फील्डरों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन केएल राहुल और अक्षर पटेल का मानना था कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी. लिहाजा, उन्होंने रिव्यू नहीं लिया, लेकिन इसके बाद रिप्ले में साफ हो गया कि जो रूट विकेट के सामने थे. बहरहाल, उस रिप्ले के बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ दिखी.

बताते चलें कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 49.5 ओवर में 304 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 72 गेंदों पर 69 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर बैन डकैट ने 56 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. जोस बटलर ने 35 गेंदों पर 34 रन बनाए. जबकि लियिम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. वहीं, भारत के लिए रवींन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका ने फिर बदली टीम, इस खिलाड़ी को दिया मौका



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button