Adipurush Box Office Worldwide Collection Day 3 Prabhas And Kriti Sanon Film Earns Over 300 Crore Despite Criticism

Adipurush Box Office Worldwide Collection Day 3: प्रभास और कृति सेनन स्टारर हर दिन कमाई के नए आंकड़े छू रही है. देश में फिल्म का विरोध किया जा रहा है वहीं इसका इसकी कमाई पर कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स में भी बदलाव की बात कही है. अब इसी बीच फिल्म के दुनियाभर में तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आए हैं. हर दिन फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.
तीसरे दिन दुनियाभर में फिल्म ने की इतनी कमाई
आदिपुरुष का जहां ऑडियंस से लेकर पॉलिटिशियन और कई एक्टर्स तक विरोध कर रहे हैं इस बीच फिल्म की कमाई में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पहले दिन दुनियाभर में फिल्म ने 150 करोड़ के आंकडे को छू लिया था वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 240 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, अब तीसरे दिन फिल्म 300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है. इसके साथ ही दुनियाभर में इस फिल्म का बज देखने को मिल रहा है.
फिल्म के डायलॉग का हो रहा विरोध
इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही विरोध हो रहा है. जहां एक और फैंस रावण के 10 सिर वाले लुक से खुश नहीं हैं तो वहीं फिल्म के कैरेक्टर्स को दिए गए डायलॉग्स का भी खासा विरोध हो रहा है. खास तौर पर भगवान हनुमान और मेघनाथ के कैरेक्टर के लिए लिखे गए डायलॉग, ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगाएंगे’, ‘कपड़ा तेरे बाप, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की’, ‘तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने आ गया?’ जैसे डायलॉग से फैंस में खासा गुस्सा है.
फिल्म के डायलॉग्स में होगा बदलाव
‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और ये कमाई के मामले में नए आंकड़े बना रही है. हालांकि, इसे भारत में दर्शकों के एक तबके के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब फिल्म की मेकर्स टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया है.