लाइफस्टाइल
Aditi Rao gives easy breezy summer vibe in pastel shade anarkali suit


समर सीजन पेस्टल और लाइट शेड को पहनने की डिमांड करते हैं. लाइट कलर न केवल देखने में अट्रैक्ट करते हैं बल्कि शरीर को भी ठंडा रखते हैं.

ट्रेडिशनल लुक्स के लिए जानी जाने वाली अदिति राव हैदरी ने बेबी पिंक कलर की खूबसूरत अनारकली सूट में समर वाइब दिया.

इस बेबी पिंक कलर की सूट पर छोटी-छोटी बूटियां दी गई हैं, जिसके साथ सूट और दुपट्टे पर खूबसूरत बॉर्डर दी गई है.

इस एलिगेंट सूट के साथ अदिति ने कानों में बड़े साइज के ईयरिंग्स पहनकर खुद को एक्सेसराइज किया.

वहीं, मेकअप के लिए उन्होंने ड्यूई बेस, थिक आईब्रो, लाइट कलर की आईशैडो, पलकों पर मस्कारा के साथ माथे पर छोटी सी बिंदी कैरी किया.

हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने बालों को कर्ल करके साथ ही मिडिल पार्टिंग करके खुला छोड़ दिया.
Published at : 27 Apr 2024 10:11 PM (IST)