भारत
अब पीएम को कैसे NDA याद आया? जयराम रमेश बोले- पटना की बैठक के बाद बौखला गई है बीजेपी

Congress On NDA Meeting: विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हो रही महाबैठक के बीच बीजेपी ने 18 जुलाई को एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक को 2024 के लिए एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी एकता से डरकर बीजेपी को एनडीए की याद आई है.
रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री और बीजेपी बौखला गई है. पटना के मींटिग के बाद अब पीएम एनडीए में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अब पीएम को एनडीए कैसे याद आ गया? अब पीएम एनडीए का कुनबा क्यों मजबूत कर रहे हैं?