भारत

ADR Report Said Twenty Six Political Parties Including AAP JDU Received Rs 189 Crore Donations In 2021 22

ADR Report On Political Parties Donation: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 क्षेत्रीय दलों को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 189.801 करोड़ रुपये के 5,100 चंदे मिले हैं. इसमें 20,000 रुपये से ज्यादा और कम दोनों तरह के चंदे शामिल हैं. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल, एनडीपीपी, एसडीएफ, एआईएफबी, पीएमके और जेकेएनसी ने शून्य चंदा मिलने की घोषणा की है.

रिपोर्ट वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की ओर से घोषित दान पर केंद्रित है. रिपोर्ट इन दलों के चुनाव आयोग को प्रस्तुत आंकड़ों पर आधारित है. सबसे ज्यादा चंदा टीआरएस को मिला है. पार्टी को 14 चंदों से 40.90 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी का स्थान है जिसने 2619 चंदों से 38.243 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है. जदयू को 33.257 करोड़ रुपये मिले जो सभी क्षेत्रीय दलों में तीसरी सर्वाधिक राशि है. 

पांच क्षेत्रीय दलों को मिला 85.46 फीसदी चंदा

सपा और वाईएसआर कांग्रेस ने चंदों से क्रमश: 29.795 करोड़ रुपये और 20.01 करोड़ रुपये मिलने की घोषिणा की है. क्षेत्रीय दलों को मिले कुल चंदे का करीब 85.46 फीसदी यानी 162.21 करोड़ रुपये केवल शीर्ष पांच क्षेत्रीय दलों को मिला है. एडीआर ने 54 क्षेत्रीय दलों में से 33 का विश्लेषण किया और केवल 19 ने निर्धारित समय अवधि में चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट जमा कराई थी. चौदह अन्य क्षेत्रीय दलों ने अपनी प्रस्तुति में न्यूनतम दो दिन से लेकर 109 दिन तक की देरी की है. 

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान क्षेत्रीय दलों की ओर से घोषित कुल 189.801 करोड़ रुपये के नकद चंदे में से 21 दान से 7.4 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए. ये पार्टियों को मिले कुल चंदे का 0.039 फीसदी है. आईयूएमएल की ओर से नकद में अधिकतम दान घोषित किया गया, जिसने कुल 5.55 लाख रुपये एकत्र किए, उसके बाद केसी-एम ने एक लाख रुपये, पीडीएफ ने 80,000 रुपये, पीपीए ने 5,000 रुपये और आप ने 120 रुपये एकत्र किए. 

आप को विदेश से मिला 1 करोड़ से ज्यादा का चंदा

सभी राज्यों में तमिलनाडु के लोगों ने सबसे अधिक 5.55 लाख रुपये नकद चंदा दिया. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने कुल 5,000 रुपये का नकद चंदा दिया. कुल 1.80 लाख रुपये के नकद दान में पते का उल्लेख नहीं था. वित्त वर्ष 2021-22 में दो क्षेत्रीय पार्टियों (केसी-एम और पीडीएफ) को ऐसा चंदा मिला है. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी को 20,000 रुपये से अधिक के कुल दान का लगभग 4.78 प्रतिशत या 1.828 करोड़ रुपये विदेश से प्राप्त हुआ था. 

ये भी पढ़ें- 

‘आज अघाड़ी है, लेकिन आगे…’, गठबंधन पर शरद पवार बोले- हमारी इच्छा है पर इच्छा से क्या

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button