खेल

ind vs eng 1st odi shreyas iyer rocket throw leads to phil salt run out nagpur india vs england odi watch video

Phil Salt Run Out Shreyas Iyer IND vs ENG 1st ODI: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश टीम को बढ़िया शुरुआत तो मिली लेकिन पहला विकेट अजीबोगरीब अंदाज में गिरा है. दरअसल 8 ओवर में ही इंग्लैंड टीम ने 71 रन बना डाले थे और टीम करीब 9 के रन-रेट से रन बना रही थी. मगर फिल साल्ट एक छोटी से गलती के कारण अपना विकेट गंवा बैठे हैं. फिल साल्ट 9वें ओवर में तीन रन भागना चाहते थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो के सामने वो चारों खाने चित्त होकर रन आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर का रॉकेट थ्रो

यह घटना इंग्लैंड के पारी के 9वें ओवर की है, जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर फिल साल्ट ने पॉइंट की दिशा में शॉट लगाया. साल्ट और बेन डकेट दो रन भाग चुके थे, लेकिन साल्ट तीसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े. नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर डकेट ने एक-दो कदम आगे बढ़ाकर रन भागने से इनकार कर दिया, लेकिन फिल साल्ट ने जब तक उनका इशारा समझा तब तो वो आधी पिच तक आ चुके थे.

बाउंड्री से श्रेयस अय्यर ने रॉकेट की रफ्तार से थ्रो फेंका और विकेटकीपर ने स्टंप्स उड़ा कर गिल्लियां बिखेर दीं. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 75 रन के स्कोर पर गंवाया. इंग्लैंड बढ़िया रन-रेट से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहा था. इसके बावजूद तीसरा रन भागना फिल साल्ट को भारी पड़ा.

भारत के खिलाफ कर रहे थे वनडे डेब्यू

इस मैच को खेलने से पूर्व फिल साल्ट ने अपने वनडे करियर में 25 पारियों में 866 रन बना लिए थे, मगर उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू नहीं किया था. भारतीय टीम के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने धांसू अंदाज में बैटिंग की और 26 गेंद में 43 रन बनाकर इंग्लैंड को बढ़िया शुरुआत दिलाई.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए विराट कोहली, जानें क्यों नागपुर वनडे से हुए बाहर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button