टेक्नोलॉजी

IPhone Battery Replacement From March Will Be Expensive In All Iphone Series That Are Below 13 And Out Of Warranty

नए साल के मौके पर स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च कर रही हैं. आज पोको ने आधिकारिक तौर पर पोको C50 को लॉन्च कर दिया है. इस महीने एक के बाद एक कई बेहतरीन स्मार्टफोन बाजर में लॉन्च होने वाले हैं. नए स्मार्टफोन्स को लेकर ग्राहक भी उत्साहित हैं. लेकिन इस बीच एप्पल ने अपने ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, मार्च महीने से आईफोन 13 से पुराने मॉडल के सभी यूजर्स के लिए बैटरी बदलना महंगा हो जाएगा. विशेषकर जो मोबाइल फोन आउट ऑफ वारंटी में हैं उनमें बैटरी रिप्लेस करवाना काफी महंगा हो जाएगा. हालांकि जिन लोगों आईफोन 14 सीरीज खरीदी है उन्हें इससे राहत है.

अगर आपके आईफोन की बैटरी खराब हो गई है या बैटरी बैकअप अच्छा नहीं मिल पा रहा है तो समय रहते इसे बदला लें क्योंकि मार्च महीने से नए रेट लागू होने वाले हैं. 1 मार्च 2023 से आईफोन 14 से पहले के सभी आईफोन मॉडल के लिए आउट ऑफ वारंटी बैटरी सर्विस फीस में 1,654 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी. 

फिलहाल इतने में बदलती है आईफोन की बैटरी

जानकारी के मुताबिक, एप्पल अधिकांश आईफोन मॉडल पर बैटरी बदलने के लिए 6 से 7,000 रुपये चार्ज करता है. 1 मार्च से शुल्क बढ़कर 8,000 या  8,500 रुपये तक हो सकता है. वहीं, iPhone SE, iPhone 8 या इससे पुराने मॉडल के फोन की बैटरी बदलने के लिए 1 मार्च से ग्राहकों को 6,000 रूपये देने होंगे. अभी इन मॉडल्स में बैटरी 4,000 रूपये तक बदल जाती है. 

live reels News Reels

ध्यान दें, जिन लोगों ने अपने आईफोन के लिए एप्पल केयर या एप्पल केयर प्लस प्लान लिए हैं उन्हें इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन जिन लोगों ने ये प्लान नहीं लिए हैं और उनका डिवाइस आउट ऑफ वारंटी हो चुका है तो मार्च से बैटरी बदलवाना महंगा हो जाएगा. एप्पल केयर प्लस प्लान में ग्राहकों को मुफ्त में बैटरी बदलने की सुविधा मिलती है.

इस साल लॉन्च होगा आईफोन 15

एप्पल इस साल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है. आईफोन 15 सीरीज में a17 बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, ये चिपसेट a16 बायोनिक के मुकाबले 35 फ़ीसदी फास्ट होगा. 

यह भी पढ़ें: यूजर्स परेशान ! यूट्यूब पर 5-10 सेकंड का नहीं बल्कि घंटे भर का दिखा Ad, शिकायत पर कंपनी ने कही ये बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button