उत्तर प्रदेशभारत

UP: जिस प्रेमिका को समझा कुंवारी, उसके 2 पति पहले से ही… तीसरे ने खोली पोल | up barabanki woman cheated man in name of marriage police registered fir stwas

UP: जिस प्रेमिका को समझा कुंवारी, उसके 2 पति पहले से ही... तीसरे ने खोली पोल

कॉन्सेप्ट इमेज.Image Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक अजीब लव स्टोरी सामने आई है. अश्विनी कुमार सिंह (52) का अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद एक महिला से प्रेम-प्रसंग हो गया. दोनों ने शादी कर ली, लेकिन हंगामा तब शुरू हुआ, जब अश्विनी को पता चला कि उसकी प्रेमिका कुंवारी नहीं है, बल्कि ये उसकी तीसरी शादी है. अश्विनी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. उसकी शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

मामला देवा थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर मजरे रेंदुआ पल्हरी का है. यहां के रहने वाले अश्विनी कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि उसकी पहली पत्नी रीता देवी की सात साल पहले मौत हो गई थी. पहले पत्नी से दो बेटे राजीव सिंह और आदर्श सिंह हैं.

जयशंकर वेलफेयर सोसाइटी में की थी शादी

दो साल पहले उसकी मुलाकात फतहेपुर थाना क्षेत्र के इंडियामऊ निवासी आरती देवी (32) से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया. अश्विनी का आरोप है कि आरती ने खुद को कुंवारी बताया था. इसके बाद दोनों ने रजामंदी से बाराबंकी स्थित जयशंकर वेलफेयर सोसाइटी में शादी कर ली. अश्विनी का कहना है कि शादी के बाद दोनों अपने-अपने घर में रह रहे थे. कभी-कभार ही आरती उसके घर आती थी.

शादी बाद के लड़ने-झगड़ने लगी महिला

अश्विनी ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही आरती का बर्ताव बदलने लगा. वह जरा-जरा सी बात पर भड़क जाती और मारपीट तक करने लगती. काफी समझाने के बावजूद जब आरती के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया, तब दोनों ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया. अश्विनी का आरोप है कि इसी बीच उसे पता चला है कि आरती पहले भी दो शादी कर चुकी है.

महिला के तलाक के 2 मामले कोर्ट में चल रहे

अश्विनी ने कहा कि आरती ने पहली शादी सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के नबीगंज निवासी मुनेंद्र से की थी. इनके बीच वाद सीतापुर परिवार न्यायालय में 2012 में चला, लेकिन खारिज हो गया. आरती ने दूसरी शादी 8 मई 2007 को फतेहपुर के दक्षिणी नालापार निवासी अनीस अहमद से की थी. इस मामले में भी परिवार न्यायालय लखनऊ में केस चल रहा है. अभी दोनों मामले में आरती का तलाक नहीं हुआ है.

पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज की FIR

अश्विनी ने आरोप लगाया कि आरती देवी ने उससे अपनी पहले की दोनों शादी छुपाईं. वहीं मामले को लेकर देवा कोतवाली के एसओ पंकज सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को पीड़ित अश्विनी कुमार की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच चल रही है. जांच के बाद के बाद में कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button