After Playing His 50th Test Match Against NZ Sarfaraz Ahmed Said He Wasn’t Sure Whether He Would Ever Play This Match Or Not | सरफराज अहमद ने छोड़ दी थी वापसी की उम्मीद, बोले

Sarfaraz Ahmed on his 50th test: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने करीब चार साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्हें मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की जगह टीम में शामिल किया गया. इस मैच की पहली ही इनिंग में उन्होंने 9 चौकों की मदद से 86 रनों की पारी खेली. सरफराज़ अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इस मैच में वापसी को लेकर कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं कभी अपना 50 वां टेस्ट मैच खेल पाउंगा या नहीं.
सरफराज़ ने अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए कहा, “जब मुझे मेरी वपासी के बारे में पता चला तो मैं बहुत उत्साहित था. शाहिद अफरीदी ने मुझे बताने के लिए मैसेज किया और मैंने उन्हें वापस कॉल किया. उन्होंने मुझे बहुत विश्वास दिया. सही बताऊं, मुझे यकीन नहीं था कि मैं कभी अपना 50वां टेस्ट मैच खेल पाऊंगा या नहीं.”
सरफराज़ ने की ज़ोरदार वापसी
सरफराज़ अहमद ने इस मैच में ज़ोरदार वापसी करते हुए अपना 19वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए अपनी वापसी का ऐलान किया. सरफराज़ ने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट मैच बौतर कप्तान खेला था. लेकिन अब टीम में उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में वापसी की है. अपने उस आखिरी मैच की दोनों पारियों में सरफराज़ ने 50 और 0 रन बनाए थे.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
सरफराज़ अहमद ने पाकिस्तान के लिए 2007 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 50 मैचों की 87 पारियों में 37.07 की औसत से 2743 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 117 मैच खेलते हुए 33.55 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 61 मैचों की 42 पारियों में 27.27 की औसत से 818 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें…