भारत
After Turkey Syria Now India To Help Tajikistan PM Narendra Modi Takes Stock Of Earthquake Situation

India Help in Tajikistan Earthquake: तुर्किए-सीरिया के बाद अब भारत तजाकिस्तान की भूकंप के हालातों से निपटने में मदद करेगा. गुरुवार (23 फरवरी) को तजाकिस्तान में आए भूकंप के बाद भारत स्थिति पर नजर रख रहा है. भारत आपदा की घड़ी में तजाकिस्तान की सहायता करेगा.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तजाकिस्तान में आए भूकंप से उपजे हालात का जायजा लिया है और उसके प्रभाव से संबंधित घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, भारतीय अधिकारी तजाकिस्तान के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और भारत सरकार के संबंधित निकाय जरूरी मदद के लिए निकटता से समन्वय कर रहे हैं.