bsnl offers extended validity and data limit on its 2399 plan check details now

BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक बढ़ा दी है और इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा. अब BSNL के 395 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को 14 महीने तक वैलिडिटी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
2,399 रुपये वाले प्लान पर मिलेगा फायदा
BSNL ने बताया कि ग्राहकों को ये फायदे 2,399 रुपये में मिलेंगे. पहले इस प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 2GB डेटा मिलता था. अब नए साल के मौके पर कंपनी ने इन बेनेफिट्स को एक महीने आगे और बढ़ा दिया है. यानी अब 2,399 रुपये में 425 दिन की वैलिडिटी और कुल 850GB डेटा मिलेगा. खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा.
प्लान में ये बेनेफिट भी शामिल
लंबी वैलिडिटी के साथ इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की भी सुविधा दे रही है. यानी ग्राहक देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर पाएंगे. इसके अलावा रोजाना 100 फ्री SMS का बेनेफिट भी मिल रहा है. लगभग 5.5 रुपये की डेली लागत में ग्राहकों को 14 महीनों तक ये सारे फायदे मिलेंगे. इनका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 16 जनवरी से पहले यह रिचार्ज करवाना होगा. कंपनी 16, जनवरी 2025 तक ही यह ऑफर दे रही है. लेट होने पर इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा.
277 रुपये के प्लान में 120GB डेटा
BSNL ने नए साल के मौके पर एक और ऑफर जारी किया है. इसमें 277 रुपये का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 120GB फ्री डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिल रही है. यह ऑफर भी 16 जनवरी तक लागू है.
ये भी पढ़ें-
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले धड़ाम से गिरी S23 Ultra की कीमत, यहां मिल रही डील