Priyanka Chopra At Pre Oscars Tells Malti Marie Chopra Jonas Is At Home | Pre Oscar Event में Priyanka Chopra से पूछा बेटी को लेकर सवाल, एक्ट्रेस बोलीं

Priyanka Chopra In Pre Oscar Event: प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर से पहले साउथ एशियन एक्सीलेंस इवेंट के लिए अपने लुक की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इस इवेंट लिए उन्होंने एक सफेद रंग की फरर वाली आउटफिट वियर की. इस कार्यक्रम को प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास और मिंडी कलिंग ने होस्ट किया था.
इवेंट में, प्रियंका ने ईटी के साथ बातचीत में फिल्मों में दक्षिण एशियाई प्रतिनिधित्व के बारे में कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि हमारे पास न केवल वापसी करने की क्षमता है, बल्कि इसे इतनी अद्भुत क्षमता में करें और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा होस्ट किया जाए. मेरा मतलब है, ये आइकॉनिक है.”
मिंडी के बारे में, उन्होंने कहा, “हम अक्सर बुरी चीजों के बारे में बात करते हैं. इसके अलावा हम होली और दीवाली की पार्टियों के अलावा सोशल इवेंट्स में मिलते हैं. वास्तव में हम एक दूसरे को तब बुलाते हैं जब कुछ बुरा हो रहा होता है और हम कहते हैं, ‘मुझे इस बारे में अच्छा नहीं लग रहा है. और वह मेरी मदद करती है. और वह कहती है, ‘मुझे अच्छा नहीं लग रहा है इसके बारे में.’ यह बहुत अच्छा है – आप जानते हैं कि जब लड़कियों के पास एक-दूसरे की सपोर्ट होती है. विशेष रूप से, किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जो मेरे पास से आता है. भले ही हमारे पास सांस्कृतिक रूप से बहुत अलग अनुभव हैं, यह बहुत ही अद्भुत है. “
वहीं जब प्रियंका चोपड़ा से उनकी बेटी मालती मैरी के बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा कि वो घर पर सो रही थी. प्रियंका ने कहा, “वह सो रही हैं. भगवान का शुक्र है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं? नहीं, आज रात डैडी और मॉम नाइट आउट.”
भारती के लिए खास है ऑस्कर
इस साल ऑस्कर में तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑल दैट ब्रीथ्स और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में एलिफेंट व्हिस्परर्स नॉमिनेट हैं. बता दें कि इस बार दीपिका पादुकोण इस बार प्रेसेंट करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें –