जुर्म

Ahmedabad Crime Ex IPS Officer Was Blackmailed And Demand Extortion By Leaders And Journalists Gujarat ATS Arrested Five People

Ex-IPS Blackmailing Case: गुजरात एटीएस ने एक बड़ा मामला उजागर किया है. इसमें एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का पूरा इंतजाम किया गया था. लेकिन गुजरात एटीएस ने इसे पुरी तरह से विफल कर दिया. बता दें कि इस मामले में गुजरात एटीएस ने एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से ब्लैकमेल करने और रंगदारी मांगने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को फंसाने के लिए महिला के नाम से शपथ पत्र बनवाया था.

एक प्रेस बयान में एटीएस ने कहा कि उन्होंने ब्लैकमेल और जबरन वसूली के प्रयास के सिलसिले में दो नेताओं और तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में जीके प्रजापति, हरेश जादव, महेंद्र परमार उर्फ राजू जेमिनी, आशुतोष पंड्या और कार्तिक जानी के नाम शामिल हैं. बयान के अनुसार प्रजापति ने एक महिला को अपने नाम से एक हलफनामा बनवाने के लिए राजी किया था. इसमें उसे यह आरोप लगाना था कि एक बहुत वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया था.

हलफनामे में ये योजना बनाई 

इस हलफनामे के आधार पर गिरोह ने सेवानिवृत्त अधिकारी को ब्लैकमेल करने और उससे कम से कम 8 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी. हलफनामा तैयार करने के लिए महिला को अहमदाबाद के एक बंगले में ले जाया गया. जहां एक व्यक्ति ने खुद को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में पेश किया. उसने उसके साथ दो बार बलात्कार किया था. उस व्यक्ति ने एक अधिकारी होने का नाटक किया था लेकिन वह गिरोह का सदस्य नहीं था.

पुलिस ने सभी पांच व्यक्तियों को बलात्कार, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता के अन्य उल्लंघनों के लिए गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh: तेल कंपनी के मालिक और सुपरवाइजर गिरफ्तार, बगैर लाइसेंस के चल रही फैक्ट्री में हुई थी मजदूर की मौत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button