टेक्नोलॉजी

AI की मदद से बना ली लिंकडिन पर CEO की फेक प्रोफाइल, 24 घंटे के भीतर आने लगे ऑफर


<p>जितनी तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे बीच अपनी पहुंच बढ़ा रहा है, उतनी ही तेजी से उससे जुड़े खतरे भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है न्यूयॉर्क से. न्यूयॉर्क स्थित एंटरप्रेन्योर रोशन पटेल ने एआई की मदद से एक स्टार्टअप फाउंडर की एक रियलिस्टिक फोटो बनाई और फिर उसकी मदद से लिंकडिन पर एक प्रोफाइल बना लिया. इसमें सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये थी कि रोशन के लिंकडिन पर प्रोफाइल बनाने के 24 घंटों में ही उन्हें एक वेंचर द्वारा अप्रोच किया गया उनकी कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए.</p>
<h3>रोशन पटेल ने ट्विटर पर क्या लिखा</h3>
<p>न्यूयॉर्क स्थित एंटरप्रेन्योर रोशन पटेल ने ट्विटर पर ये पूरी घटना साझा करते हुए लिखा, ” मैंने लिंकडिन पर एक स्टार्टअप के फाउंडर की फेक प्रोफाइल बनाई. इस प्रोफाइल में जो फोटो लगी थी वो एआई की मदद से बनाई गई थी और मैंने प्रोफाइल में अपने बारे में लिखा था कि मैं स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट हूं और स्ट्राइप में काम कर चुका हूं. इस प्रोफाइल के बनाने के महज़ 24 घंटों के अंदर मुझे वेंचर कैपटलिस्ट से अप्रोच किया गया कि वह इनवेस्ट करना चाहते हैं.”</p>
<p>[tw]https://twitter.com/roshanpateI/status/1630254932069695499?s=20[/tw]</p>
<h3>वायरल हो रहा है ट्वीट</h3>
<p>अब रोशन पटेल का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. इस पर अब तक 6.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 47 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. हालांकि, वीसी द्वारा रोशन पटेल को भेजे गए मैसेज को लेकर नेटिजन्स बंटे हुए नजर आ रहे हैं. जहां कुछ लोग इसे सच मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग वीसी के इस चैट को भी एआई द्वारा क्रिएट किया हुआ बता रहे हैं.&nbsp;</p>
<h3>क्या आया था मैसेज</h3>
<p>रोशन पटेल ने ये फेक अकाउंट किसी Chad Smith के नाम का बनाया था. एक वीसी एनालिस्ट द्वारा रोशन को मैसेज आया था, ” हैलो Chad Smith मैं इस कंपनी (कंपनी का नाम रोशन ने छुपा दिया है) में एनालिस्ट हूं और मैंने आपकी प्रोफाइल देखी कि आपने अपनी फाउंडर की जर्नी स्टार्ट की है. कुछ एक्स स्ट्राइप दोस्तों ने मुझे आपके बारे में काफी अच्छी बातें बताई हैं. मैं आपके साथ जुड़ना चाहता हूं और जानना चाहता हूं कि आप क्या नया बना रहे हैं.”</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:</strong> <a href="https://www.toplivenews.in/trending/leopard-is-seen-walking-on-streets-of-nainital-in-dark-of-night-2346393"><strong>Video: नैनीताल में सड़कों पर टहलते नजर आया खूंखार तेंदुआ, इलाके में फैली सनसनी</strong></a></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button