In Pakistan Karachi A Gang That Loots Cooking Oil In Police Van

Pakistan Loots: आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में पुलिस वाले ही लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. हाल ही में कराची पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान में जो लूट की घटनाएं हुई हैं. उसमें खाना पकाने वाले तेल को लेकर लूट हुई है. कराची पुलिस ने इस काम को करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.
जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कराची पुलिस ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक गोदाम का मालिक, एक कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं. ये गिरोह पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल करके खाना पकाने वाले तेल को लूटता था. जिसके बाद लूटे हुए तेल को गोदाम में स्टॉक करता था. पुलिस वैन का इस्तेलाम करने वाले इस गिरोह में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था. इस वजह से किसी को इन लोगों पर शक भी नहीं होता था और ये आसानी ने अपने मंसूबों को अंजाम देते थे.
दर्जनों लूट की घटनाएं हो चुकी हैं
कराची पुलिस के मुताबिक यह पांच सदस्यीय गिरोह हैं, जिसके दो सदस्य पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में थे. पुलिस ने यह भी कहा कि पिछले माह दर्जनों लूट की घटनाएं हुई थीं. डकैती के बाद ये गैंग खाने का तेल गोदाम में छिपा देते थे. पुलिस को ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में आभूषण और अन्य महंगी चीजें मिलीं है. जिसको लेकर जांच की जा रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह गैंग कितने दिनों से सक्रिय था और कुल कितनी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
पुलिस कर रही आगे की जांच
पुलिस का दावा है कि इस गिरोह का एक सदस्य पहले से ही इसी तरह के अपराधों में शामिल होने के कारण जेल की सजा काट चुका है. गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है. ऐसे में इससे पहले भी पाकिस्तान में राशन और बुनियादी चीजों के लिए लूट की खबरें आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : Alamgir Khan: पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में एक आलमगीर खान तरीन ने क्यों मारी खुद को गोली