टेक्नोलॉजी

Amazon Phone Deal How To Get Prime Membership Free Benefits Of Amazon Prime Membership Heavy Discount On Mobile

Amazon Phone Deal:  8 जनवरी तक अमेजन पर प्राइम मेंबर्स के लिये डील चल रही है जिनमें फोन खरीदने पर अलग से हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है. ये फायदा सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिये है. इस ऑफर के लिये मोबाइल सेक्शन में जाकर फोन सलेक्ट करें और चेक आउट करते वक्त  एक कूपन डिस्काउंट दिखेगा जिसमें 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. अप्लाई पर क्लिक करने पर ये कूपन कोड लग जायेगा और आप चाहें तो क्लिक करके टर्म एंड कंडिशन भी जान सकते हैं

Amazon All Deals And Offers

1-10 हजार से कम में सैमसंग के 2 न्यू लॉन्च फोन

live reels News Reels

अमेजन पर चल रही प्राइम फोन पार्टी में सैमसंग के 2 न्यू लॉन्च फोन 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं. सबसे लेटेस्ट लॉन्च Samsung Galaxy M04 फोन की कीमत 11,999 रुपये है जो डील में 21% डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा सैमसंग का दूसरा बेस्ट सेलिंग लो बजट फोन Samsung Galaxy M 13 भी सेल में 9,999 रुपये में मिल रहा है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है.

Amazon Deal On Samsung Galaxy M13 (Aqua Green, 4GB, 64GB Storage) | 6000mAh Battery | Upto 8GB RAM with RAM Plus

2-रियलमी फोन पर ऑफर

realme narzo 50 फोन भी 2022 में लॉन्च हुआ था. इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है लेकिन ऑफर में सिर्फ 10,999 रुपये में मिल रहा है. इस डील में हजार रुपये का कैशबैक और 1 हजार रुपये का प्राइम मेंबर्स के लिये मिलने वाला कूपन डिस्काउंट शामिल है.

Amazon Prime Phone Party Deals

3-लावा फोन पर सबसे सस्ती डील

सेल में न्यू लॉन्च Lava X3 फोन पर भी ऑफर है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है जो डील में 22% के डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में मिल रहा है. इसी ब्रांड के Lava Blaze फोन पर भी डील चल रही है और 11,499 रुपये के फोन को डिस्काउंट के बाद 9 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं.

Amazon Deal On Lava Blaze 5G (Glass Green, 4GB RAM, UFS 2.2 128GB Storage) | 5G Ready | 50MP AI Triple Camera | 5000 mAh Battery

4-टेक्नो के फोन पर भी ऑफर

2022 में लॉन्च Tecno Pova 4 पर भी प्राइम मेंबर्स के लिये ऑफर है. फोन की कीमत 14,499 रुपये है जो डील में 10,999 रुपये में मिल रहा है

Amazon Deal On Tecno POVA 4 (Uranolith Grey,8GB RAM,128GB Storage)| Helio G99 Processor | 6000mAh Battery 18W Charger Included| 50MP Rear Camera

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button