Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Daughter Aaradhya Bachchan School Fees In 4.5 Lakh Rupee Per Month

Aaradhya Bachchan School Fee: बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. आराध्या भी पॉपुलर स्टार किड्स मे से एक हैं. वे हमेशा अपनी मां ऐश्वर्या के साथ ही नजर आती हैं. आराध्या बॉलीवुड के जाने-माने परिवार की बेटी हैं, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वे कौन सी क्लास और कौन से स्कूल में पढ़ती हैं. चलिए हम आपको बताते हैं…
आराध्या की स्कूल फीस जान खिसक जाएगी पैरो तले जमीन
ऐश्वर्या और अभिषेक की लाडली आराध्या मुंबई के टॉप स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं. इस स्कूल में कई स्टार किड्स पढ़ते हैं और कई पढ़कर निकल चुके हैं. आराध्या भी इसी स्कूल की स्टूडेंट हैं. आराध्या नर्सरी से इस स्कूल में पढ़ रही हैं. इस वक्त वे 8th क्लास में पढ़ रही हैं. इस स्कूल की फीस काफी ज्यादा है. आराध्या की स्कूल फीस जान आपको होश उड़ने वाले हैं. एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक आराध्या इस वक्त 8वीं क्लास की स्टूडेंट हैं ऐसे में हर महीने उनकी फीस 4.5 लाख रुपये जाती है.
इतनी है आराध्या की मंथली फीस
इस स्कूल की नर्सरी से 7th क्लास तक की एक महीने की फीस लगभग 1.70 लाख रुपये है. वहीं, 8th क्लास से हाई स्कूल की फीस लगभग 4.5 लाख रुपये पर मंथ है. जैसा कि हमने ऊपर बताया आराध्या इस वक्त 8th क्लास में है और उनकी महीने की फीस 4.5 लाख रुपये महीना है.
कई बार ट्रोल हो चुकी हैं आराध्या बच्चन
बता दें कि, आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या के काफी करीब हैं. वे हमेशा हर फंक्शन में अपनी मॉमी के साथ ही नजर आती है. ऐश्वर्या की बेटी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. साथ ऐश्वर्या की परवरिश भी फैंस को काफी सराहते हैं. हालांकि, कई मौके ऐसे भी रहे हैं जब आराध्या को उनके हेयरस्टाइल के लिए ट्रोल भी किया गया है.