मनोरंजन

Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Daughter Aaradhya Bachchan Change Her Hair Style Watch Video

Aaradhya Bachchan Video:  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन फेमस स्टारकिड में से एक हैं. वो हर मौके पर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं. आराध्या अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में भी आ जाती हैं. वहीं, वो अपने हेयर स्टाइल को लेकर हमेशा ट्रोल होती रहती हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें पहली बार आराध्या का हेयर स्टाइल कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. 

आराध्या हाल ही में अपने दादा अमिताभ बच्चन, मम्मी ऐश्वर्या राय और पापा अभिषेक के साथ जयपुर में कबड्डी मैच देखने पहुंचीं. इस दौरान वो अपने पापा अभिषेक की टीम पिंक पैंथर को चीयर करती नजर आईं. इस वीडियो में आराध्या के हेयर स्टाइल पर सबकी नजरें गईं. जी हां, इस वीडियो में आराध्या अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ बैठी नजर आ रही हैं. 

आराध्या ने बदला अपना हेयर स्टाइल
इस दौरान आराध्या अपने पापा की टीम को चीयर करती दिखाई दीं. इस वीडियो में उनके बालों का स्टाइल भी चेंज नजर आ रहा है. उनके बाल उनके फोर हेड से हटे हुए हैं. इसके साथ उन्होंने हैडबेंड लगाया हुआ है. 



हेयर कट को लेकर आराध्या को किया गया था ट्रोल

बता दें कि, आराध्या बच्चन हमेशा से ही बेबी कट हेयर स्टाइल में नजर आईं हैं. उनके इस हेयर कट को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया है. हाल ही में आराध्या के स्कूल फंक्शन से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आराध्या को पहली बार कुछ डिफरेंट हेयर स्टाइल में देखा गया था. 

यह भी पढ़ें: क्या Vijay Sethupathi को नहीं जानती थीं Katrina Kaif? मैरी क्रिसमस में कास्टिंग के बाद एक्ट्रेस ने गूगल पर किया था सर्च



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button