मनोरंजन

aishwarya rai bachchan apply mud on herself wake up at 5 in the morning on the set of raavan

Aishwarya Rai Raavan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वो अपने हर किरदार में जान डाल देती हैं. जिसकी वजह से उनकी फिल्में सुपरहिट भी साबित होती हैं. मगर एक बार ऐसा नहीं हुआ था. ऐश्वर्या ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी मगर वो फिल्म चल नहीं पाई थी जिसके बाद खुद डायरेक्टर ने उनसे माफी मांगी थी. इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या को खुद पर कीचड़ भी लगाना पड़ता था. इस बारे में ऐश्वर्या ने एक एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो रावण हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन ने काम किया था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इस फिल्म में ऐश्वर्या का लुक ग्लैमरस की जगह बहुत ही सिंपल सा है. इसके लिए भी उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.

खुद पर लगाती थीं कीचड़
ऐश्वर्या ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्म रावण के बारे में बताया था. उन्होंने बताया शूट के लिए वो सुबह 5 बजे उठ जाती थीं जिसके बाद सीन की तैयारी की जाती थी. आप नहाकर फ्रेश होकर जाते थे और फिर गंदगी में चले जाते थे. शरीर पर कीचड़ लगाना और कपड़े फाड़ने पड़ते थे.  जिसकी वजह से भीग जाते थे.

दो बार करना पड़ता था शूट
ऐश्वर्या ने बताया था कि रावण के हिंदी और तमिल वर्जन की शूटिंग एक साथ हुई थी. जो उनके लिए बहुत चैलेंजिग था क्योंकि पहले हिंदी वर्जन के लिए शूट करके आती थीं उसके बाद फिर से कीचड़ में खुद को भिगाकर तमिल वर्जन की शूटिंग करती थीं. हर सीन को दो बार शूट करना पड़ता था. जिसकी वजह से वो इमोशनली और फिजिकली टूट गई थीं.

डायरेक्टर ने मानी गलती
रावण के लिए ऐश्वर्या ने जंगलों में भारी बारिश में भी शूट किया है. इतनी मेहनत करने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. रावण को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. जब फिल्म फ्लॉप हुई तो उन्होंने माना था कि फिल्म के दो वर्जन को एक साथ शूट करना बड़ी गलती थी.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant के यूट्रस में ट्यूमर, टेंशन में एक्स हसबैंड, बोले- ‘पूरी रात रहीं बैचेन, 2-3 दिन से सीने में भी दर्द’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button