मनोरंजन

Suriya Starrer Kanguva Movie Enters Oscar 2025 along with 323 Global films

Oscar 2025:  सूर्या और बॉबी देओल स्टारर कंगुवा साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस मूवी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई. फिल्म को लाउड साउंड स्कोर और दूसरे एक्टर्स के कम स्क्रीन टाइम के चलते काफी ट्रोल होना पड़ा था. हालांकि इन सबके बावजूद शिवा निर्देशित फिल्म को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल ‘कांगुवा’ ने लगभग 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है.

ऑस्कर 2025 में हुई कंगुवा की एंट्री
सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित कंगुवा भारी भरकम बजट में बनी एपिक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है. इस मूवी से तमिल सुपरस्टार सूर्या ने दो साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कंगुवा के ऑस्कर दावेदारों की लिस्ट में शामिल होने की खबर शेयर की हैं. उनके ट्वीट में दावेदारों की सूची और सूर्या के पोस्टर के साथ लिखा गया है, “ब्रेकिंग: कांगुवा ने ऑस्कर 2025 में एंट्री की.”

 

खुशी से झूमे सूर्या के फैंस
वहीं इस खबर के आने के बाद सूर्या के फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे है. वहीं थिएटर में फिल्म को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बावजूद कंगुवा के ऑस्कर में शामिल किए जाने पर हैरानी भी जताई है.

 

 

कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कंगुवा 14 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से काफी खराब रिस्पॉन्स मिला था और इसकी ब़ॉक्स ऑफिर परफॉर्मेंस काफी निराशाजनर थी. फिल्म 96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी और 100 करोड़ का मील का पत्थर पार करने से चूक गई थी. 350 करोड़ के मोटे बजट में बनी कंगुवा मेकर्स के लिए काफी घाटे का सौदा साबित हुई थी.

ओटीटी पर कहां देखें कंगुवा?
फैंटेसी एक्शन ड्रामा कंगुवा में सूर्या के अलावा बॉबी देओल ने भी अहम रोल प्ले किया था. ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के कुछ हफ्तों बाद ही ओटीटी पर 8 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी. इसे ओटीटी के प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: किसकी वजह से टूटी शादी? धनश्री हुईं किसी दूसरे शख्स संग कोजी, Yuzvendra Chahal भी लड़की संग मुंह छिपाते दिखे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button