मनोरंजन

Aishwarya Rai Reaction On Daughter Aradhya Bachchan Fake News Case During Ponniyin Selvan 2 Trailer Launch

Aishwarya Rai On Aaradhya Bachchan Fake News Case: कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में 2 यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. बच्चन परिवार की तरफ से कहा गया कि आराध्या की हेल्थ को लेकर कुछ फर्जी जानकारी यूट्यूब चैनल और वेब साइट पर लगातार दिखाई जाती हैं जो कि बेहद आपत्तिजनक हैं. इस पर कोर्ट सुनवाई कर चुकी है, लेकिन अब इस पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है. 

ऐश्वर्या राय से बेटी को लेकर पूछा गया ये सवाल

आज मुंबई में ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन से अप्रत्यक्ष रूप से बेटी आराध्या बच्चन के कोर्ट केस को लेकर इंडायरेक्टली सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि झूठी खबरें प्रसारित की जा रही है. यह लोगों को भावनात्मक रूप से आहत करता है. आपको लगता है कि इस पर रोक लगनी चाहिए? 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिया ये जवाब

इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि मीडिया का एक मेंबर पहचान रहा है कि ऐसी खबरें भी होती हैं जो कि झूठी हैं. ये हमें एक उम्मीद देती है कि आप ऐसी खबरों को प्रोत्साहित नहीं करने जा रहे हैं. झूठी खबरों के नकारात्मक प्रभाव को आपने बुद्धिमानी से पहचाना, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. ऐसी खबरें असंवेदनशील और अनावश्यक है. आपके सपोर्ट, आपके ज्ञान और इस तरह की खबरों को पहचानने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.’

कोर्ट में कही थी ये बात

आराध्या बच्चन की तरफ से दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करते हुए कहा था कि किसी भी शख्स खासतौर पर बच्चों की छवि को सोशल मीडिया पर नुकसान पहुंचाना एक गंभीर मामला है. कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसी फर्जी खबरें भविष्य में भी शेयर नहीं की जानी चाहिए. इसके अलावा कोर्ट ने ऐसे सभी वीडियो और जानकारी प्रसारित करने पर अंतरिम रोक लगाने का निर्देश दिया था.

 यह भी पढ़ें-Kamal Haasan ने Vikram को ऑफर किया था Ponniyin Selvan का टीवी वर्जन, इस वजह से एक्टर ने कर दिया था मना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button