मनोरंजन

when Shekhar suman accused kangana ranaut for black magic on son adhayayan suman

Shekhar Suman-Kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने हाल ही में बीजेपी जॉइन कर ली है. बीजेपी में शामिल होते ही एक्टर के बोल बदल गए हैं और वे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. पहले कंगना पर काला जादू करने जैसे इल्जाम लगा चुके शेखर सुमन ने कहा है कि अगर कंगना चाहेंगी तो वे उनके लिए प्रचार करेंगे.

दरअसल शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. ऐसे में एक बार शेखर सुमन और उनकी पत्नी अल्का ने कंगना पर अपने बेटे पर काला जादू करने, उनके साथ मारपीट करने और गाली-गलौच करने के आरोप लगाया था.

शेखर सुमन ने कंगना पर लगाया था ये इल्जाम
एबीपी न्यूज से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा- ‘अध्ययन के बर्ताव में कुछ बदलाव आने लगे थे. जब अलका ने अध्ययन का दराज खोला तो उसमें सुपारी, कुछ सिक्के और दूसरी अजीब चीजें मिलीं. हमने एक पंडितजी से सलाह ली, जिन्होंने बताया कि अध्ययन का वशीकरण किया गया है.’ 

‘वो उसे मारती-पीटती थी…’
शेखर की पत्नी अलका ने कहा- ‘उसकी आंखों से ऐसा लग रहा था कि या तो उन्होंने नशा किया हुआ था या किसी के वश में थे. हर बात पर वो उसे मारती-पीटती थी और गाली देती थी.’ अल्का ने आगे ये भी बताया कि जब अध्ययन ने कंगना और ऋतिक के इंटीमेट मैसेज देखें तो उसने एक्ट्रेस को छोड़ने का फैसला कर लिया.

कंगना के लिए चुनाव प्रचार के लिए तैयार हैं शेखर
बता दें कि इन तमाम कंट्रोवर्सी के बावजूद अब जब शेखर सुमन बीजेपी में शामिल हो गई हैं और कंगना रनौत भी बीजेपी के टिकट पर मंडी से चुनाव लड़ने वाली हैं तो शेखर के बोल बदल गए हैं. शेखर सुमन ने आईएनएस से बात करते हुए कहा- ‘अगर बुलाएंगी तो क्यों नहीं जाएंगे. ये तो मेरा फर्ज भी है और हक भी.’

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma ने छिड़का सोनाक्षी सिन्हा के जले पर नमक, Heeramandi में किसने दिए 99 रिटेक?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button